मुरैना। जेल व्यवस्था सुधारने और कमियां जानने के लिए जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल में आपत्तिजनक सामग्री और अनियमितताएं मिली, जिसे निरीक्षण अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय ने तत्काल नष्ट करवाया. फिलहाल प्रशासन इसे रूटीन जांच बता रहा है.
निरीक्षण के दौरान कैदियों के पास बाहर की खाद्य सामग्री पाई गई. बताया जा रहा है कि हाल ही में दीपावली के बाद भाई दूज के दिन मिलने आई महिलाओं ने उन्हें खाने का सामान दिया था. वहीं कैदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री जैसे बीड़ी-गुटखा भी पाया गया, जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नष्ट करा दिया. जेल प्रशासन का कहना है कि ये निरीक्षण रुटीन प्रक्रिया है. किसी तरह की कोई भी अनियमितता होने से इनकार किया जा रहा है.