मुरैना। आत्मनिर्भर भारत के तहत सहकारिता विभाग ने मुरैना में किसान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि देश के सभी राज्यों में टॉप मॉडल के रूप में मध्य प्रदेश को स्थापित करना है और इसके लिए तकनीकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. परवर को खत्म कर ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसमें पारदर्शिता रहेगी और किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की गुंजाइश को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि उन्होंने मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा की और उन्होंने सहकारिता में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अपनी सहमति दी है. जिसके बाद मंत्री भदौरिया ने देश के सभी राज्यों में सहकारिता सिस्टम को समझने के लिए अध्ययन करना शुरू कर दिया है. वर्तमान में तेलंगाना का सहकारिता सिस्टम ऑनलाइन है और वो देश में सबसे बेहतर है, जिसे केरल और उत्तराखंड राज्य में अपनाया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में इससे भी बेहतर तकनीक वाला सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है जो जल्द सहकारिता की व्यवस्था को सुधारने में कारगर साबित होगा.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किसानों से ये भी कहा कि प्रदेश सरकार दो हजार करोड़ रुपये किसानों को सहकारिता के क्षेत्र में मजबूत करने एवं आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए सिर्फ 1 रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज पर ऋण देगी, जिससे वो कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्योग और उत्पादन इकाइयां लगा सकते हैं, किसान जल्द इस तरह के प्रस्ताव तैयार करें और भेजें ताकि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये ऋण देकर उन्हें कारोबार के क्षेत्र में व्यवसाय के क्षेत्र में लाकर आत्मनिर्भर बनाने के काम को अमलीजामा पहना सके.