मुरैना। जिले में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. पोरसा थाना क्षेत्र में 1 महीने पहले युवती लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने युवती सहित 3 युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लेकिन युवती के साथ पकड़े गए युवकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके विरोध में युवती के माता-पिता ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे. जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया, तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठ कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया, और लव जिहाद बंद करो के नारे भी लगाए, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने पीड़ित पक्ष के साथ लव जिहाद का मामला बताकर एसपी को ज्ञापन सौंपा.
- मुरैना में लव जिहाद, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पोरसा पुलिस ने जिस युवती को बरामद किया है, वो पूरा मामला लव जिहाद का है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पीड़ित माता पिता ने एएसपी को बताया कि हमारी बेटी को मुस्लिम समाज का युवक बहला-फुसलाकर दिल्ली भगाकर ले गया और उसे डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया और शादी कर ली. जब हमने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई तो पुलिस ने हमारी बेटी को तो बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया, लेकिन आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया. हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लव जिहाद का बताया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही जल्द से जल्द करने की मांग की है.
घर से भागकर जा रहे युवक-युवती को पंजाब मेल ट्रेन में पकड़ा, जांच में जुटी
- युवती के माता-पिता को मिल रही धमकी
दरअसल मुरैना में राठौर समाज का परिवार रहता है, 9 मार्च को पोरसा थाने में पीड़ित के परिवार ने पुलिस को बताया कि हमारी बेटी अचानक घर से लापता हो गई है. उसके बाद 11 मार्च को गुमशुदी का मामला दर्ज कराया. जांच पड़ताल के बाद एक माह बाद पोरसा थाना पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया, इसके साथ ही आरोपी अज्जू और तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं युवक के परिजन पीड़िता के माता-पिता को मोबाइल पर लगातार धमकी भी दे रहे हैं.
- कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
हिंदू जागरण मंच के प्रांत मंत्री प्रवीण वर्मा ने बताया कि एक माह से अगवा की गई युवती के माता पिता को पुलिस गुमराह कर रही थी. युवती को वर्ग विशेष के लड़के अगवा कर ले गए थे, अगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो हिन्दू जागरण मंच मुरैना से लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा.