मुरैना। जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अम्बाह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिंथेटिक दूध बनाने का सामान ले जाते हुए एक लोडिंग वाहन को पकड़ा है. जब लोडिंग वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 15 बोरी माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर और 6 टीन पाम ऑयल रखी हुई मिली. पुलिस ने लोडिंग वाहन को पकड़कर थाने ले आई और उसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह अम्बाह पहुंचकर जब्त किए गये समान के सैंपल लिए. उसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर अम्बाह थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक और सामान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
मालटो डेक्सट्रिन पाउडर और पाम ऑयल जब्त
सूचना मिलते ही खाद्य और सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार ने मौके पर पहुंचकर लोडिंग वाहन में रखे माल को चेक किया तो उसमें 25-25 किलो के 15 बोरी मालटो डेक्सट्रिन पाउडर और 6 टीन पाम ऑयल की मिली. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैम्पल लेने के बाद लोडिंग वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये पूरा सामान पोरसा मंडी गेट के पास रहने वाले सुभाष जैन का है. पुलिस ने सुभाष जैन को थाने पर बुलाकर उससे भी पूछताछ की तो पता चला कि सुभाष दूध का कारोबार करता है. ये समान वो सिंथेटिक दूध बनाने के लिए ले जा रहा था. अम्बाह थाना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर आरोपी सुभाष जैन और चालक गौरव तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.