मुरैना। संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली आदि शंकराचार्य के जीवन और दर्शन विषय पर आधारित शंकर व्याख्यानमाला में पधारने के लिए चंबल संभाग आयुक्त ने आमंत्रण दिया है, कार्यक्रम की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव किया.
स्थानीय टाउन हॉल जीवाजी गंज में आज शाम संस्कृति मंत्रालय के विशेष कार्यक्रम शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन होना है, इस कार्यक्रम में शहर के अधिक से अधिक लोग एकत्रित हो सकें इसके लिए चंबल आयुक्त ने प्रचार प्रसार के कई तरीके इस्तेमाल किए, जिसके तहत शहर में होर्डिंग पोस्टर लगवाए गए तो वहीं समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए गए. ये सूचना आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए चंबल संभाग आयुक्त रेणु तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आम लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
आदि शंकराचार्य के जीवन और दर्शन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामी समित सोनगिरी के द्वारा जीवन और दर्शन विषय पर विशेष प्रवचन दिए जाएंगे, साथ ही स्त्री सूर्य गायत्री द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी.