मुरैना। जिले में अमानक और घटिया किस्म के बीज बेचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए. 7 फर्मों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं.
खाद्य विभाग ने वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना
कृषि विभाग की टीम ने बीते दिनों जिले भर में निरीक्षण किया. साथ ही टीम ने खाद्य और बीज की दुकानों से सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा. फिलहाल सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना शुरू हो गई है, जिसके आधार पर अब तक 7 दुकानों के सैंपल फेल हुए हैं. अधिकारियों ने फेल हुए सैंपल के आधार पर 7 फर्मों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.
फेल हुए सैंपल में न्यू गायत्री बीज भंडार कैलारस, किसान कृषि सेवा केंद्र मानगढ़ कैलारस, अभी इंटरप्राइजेज बीज भंडार सबलगढ़, शिव बीज भंडार अम्बाह रोड पोरसा, श्री राम बीज भंडार अटेर रोड पोरसा, राज राजेश्वरी बीज भंडार अम्बाह, मैसर्स श्री बालाजी कृषि सेवा केंद्र जौरा के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.