मुरैना। मुरैना-अंबाह के बीच दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजरती कुंवारी नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, इस नदी में फैक्ट्रियों से उत्सर्जित रासायनिक केमिकल छोड़ा जा रहा है. इस वजह से नदी में दूधिया झाग इस कदर बन रहा है, जैसे बर्फ की चट्टानें बनी हुई हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में इस पानी को पीने से मछलियां और जलीय जीवों की मौत भी हो रही है, डॉक्टरों की मानें तो इस हानिकारक केमिकल की वजह से इंसानों में भी कैंसर और घातक बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है और पानी की जांच कराकर उसके कारणों का पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, कलेक्टर के अनुसार नदी में ऐसा पहले नहीं था, ये सब अचानक किसी फैक्ट्री से हानिकारक रसायन छोड़ने से हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मुरैना शहर के पास से निकली कुंवारी नदी के पास कई तेल मिल और फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं. जो नियम विरुद्ध तरीकों से अपना रासायनिक केमिकल इस नदी में छोड़ते हैं. जिसका असर ये है कि शुद्ध पानी वाली कुंवारी नदी आज नाले में तब्दील होती जा रही है.