ETV Bharat / state

फैक्ट्रियों से उत्सर्जित केमिकल नदी के पानी को कर रहे जहरीला, बीमारी का बढ़ रहा खतरा - मुरैना न्यूज

दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजर रही कुंवारी नदी का पानी आजकल जहरीला होने लगा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में जलीय जीवों की मौत हो रही है और इंसानों में भी घातक बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है.

kuwari river water polluted due to release of hazardous chemicals in morena
जहरीला होता नदी का पानी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 6:19 PM IST

मुरैना। मुरैना-अंबाह के बीच दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजरती कुंवारी नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, इस नदी में फैक्ट्रियों से उत्सर्जित रासायनिक केमिकल छोड़ा जा रहा है. इस वजह से नदी में दूधिया झाग इस कदर बन रहा है, जैसे बर्फ की चट्टानें बनी हुई हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में इस पानी को पीने से मछलियां और जलीय जीवों की मौत भी हो रही है, डॉक्टरों की मानें तो इस हानिकारक केमिकल की वजह से इंसानों में भी कैंसर और घातक बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.

जहरीला होता नदी का पानी

कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है और पानी की जांच कराकर उसके कारणों का पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, कलेक्टर के अनुसार नदी में ऐसा पहले नहीं था, ये सब अचानक किसी फैक्ट्री से हानिकारक रसायन छोड़ने से हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना शहर के पास से निकली कुंवारी नदी के पास कई तेल मिल और फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं. जो नियम विरुद्ध तरीकों से अपना रासायनिक केमिकल इस नदी में छोड़ते हैं. जिसका असर ये है कि शुद्ध पानी वाली कुंवारी नदी आज नाले में तब्दील होती जा रही है.

मुरैना। मुरैना-अंबाह के बीच दिमनी क्षेत्र के आसपास से गुजरती कुंवारी नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, इस नदी में फैक्ट्रियों से उत्सर्जित रासायनिक केमिकल छोड़ा जा रहा है. इस वजह से नदी में दूधिया झाग इस कदर बन रहा है, जैसे बर्फ की चट्टानें बनी हुई हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में इस पानी को पीने से मछलियां और जलीय जीवों की मौत भी हो रही है, डॉक्टरों की मानें तो इस हानिकारक केमिकल की वजह से इंसानों में भी कैंसर और घातक बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.

जहरीला होता नदी का पानी

कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है और पानी की जांच कराकर उसके कारणों का पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, कलेक्टर के अनुसार नदी में ऐसा पहले नहीं था, ये सब अचानक किसी फैक्ट्री से हानिकारक रसायन छोड़ने से हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना शहर के पास से निकली कुंवारी नदी के पास कई तेल मिल और फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं. जो नियम विरुद्ध तरीकों से अपना रासायनिक केमिकल इस नदी में छोड़ते हैं. जिसका असर ये है कि शुद्ध पानी वाली कुंवारी नदी आज नाले में तब्दील होती जा रही है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में किस तरह से लापरवाही और चंद रुपयों के लालच में इंसानों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण दिमनी क्षेत्र के आसपास से निकली क्वारी नदी में देखने को मिल रहा है। दरअसल नदी में फैक्ट्रियों के द्वारा रसायनिक केमिकल छोड़ा जाता है जिसके कारण क्वारी नदी पूरी तरह से दूषित होती जा रही है। हालांकि हाल ही में इतनी ज्यादा मात्रा में यह केमिकल छोड़ा गया है कि दिमनी क्षेत्र के पास क्वारी नदी में इस तरह से झाग बन गया, जैसे कि नदी में बर्फ जम गई हो। साथ ही बड़ी संख्या में मछलियां और जलीय जीवो की मौत भी हो रही है। यही पानी जानवर पी रहे हैं जिससे उनमें भी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। डॉक्टरों की मानें तो ये हानिकारक केमिकल की वजह से इंसानों में भी कैंसर और घातक बीमारियां की संभावना बनती है।


Body:वीओ1 - मुरैना शहर के पास से निकली क्वारी नदी के मुहाने पर कई तेल मिल और फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। जो नियम विरुद्ध तरीकों से अपना रासायनिक केमिकल वाला इस नदी में छोड़ते हैं। जिसका असर ये है कि शुद्ध पानी वाली ये क्वारी नदी अब नाले में तब्दील होती जा रही है। इसी के साथ इस तरह के हानिकारक रसायन डालने से इससे जानवर और इंसानों में को भी खतरा बढ़ गया है।

बाइट1 - डॉ. ब्रजेश कटारे - जिला अस्पताल मुरैना।


वीओ2 - कलेक्टर प्रियंका दास तक इस मामले की जानकारी पहुंचने के बाद उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित किया है और पानी की जांच कराकर उसके कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के अनुसार नदी में ऐसा पहले नहीं था,ये सब अचानक किसी फैक्ट्री के हानिकारक रसायन के छोड़ने से हुआ है।जिसकी भी मौके पर जांच कराई जा रही है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बाइट2 - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।


Conclusion:वीओ3 - जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट आ रही है , कार्रवाई की जाएगी, ये जुमले अधिकारियों और सरकारों के जुबान पर हमेशा रहते हैं। पर जांच रिपोर्ट आने तक और दोषी का पता लगने तक, जिन लोगों के इस हानिकारक रसायन से नुकसान होगा। जो जीव जंतु इसकी वजह से मर रहे हैं,उनके बचाने के लिए क्या प्रयास है इस पर अभी किसी का ध्यान नहीं है।
Last Updated : Jan 23, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.