ETV Bharat / state

जीव विज्ञान संकाय में मुरैना के कृष्णा को प्रदेश में मिली 7वीं रैंक, डॉक्टर बनकर करना चाहते हैं समाज सेवा - एमपी बोर्ड रिजल्ट

मुरैना के छात्र कृष्णा डंडोतिया ने जीव विज्ञान समूह में 500 अंकों में से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 7वां स्थान पाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्ण डंडोतिया ने बताया कि वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.

State Topper Krishna Dandotia
स्टेट टॉपर कृष्णा डंडोतिया
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:00 AM IST

मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें मुरैना के छात्र कृष्णा डंडोतिया ने जीव विज्ञान समूह से 500 अंको में से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 7वां स्थान पाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्ण डंडोतिया ने बताया कि वो डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं, क्योंकि भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में अभी आम आदमी को इलाज लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

परिजनों को मिला साथ

कृष्णा दंडोतिया ने नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है, जिसमें 3 घंटे एकेडमिक और कुछ समय नीट की तैयारी को भी दिया है. कृष्णा का मानना है कि सुबह के समय की गई पढ़ाई के बाद बार-बार रिवीजन करने की आवश्यकता नहीं होती. कृष्णा का पारिवारिक बैकग्राउंड शिक्षा से जुड़ा हुआ है. उसकी दादा शिक्षक थे, वहीं पिताजी जेके टायर इंडस्ट्री में ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं, चाचा दिलीप दंडोतिया शासकीय चिकित्सक हैं. कृष्णा दंडोतिया के काउंसलर के रूप में चाचा दिलीप दंडोतिया ने उनका समय-समय पर मार्गदर्शन किया हैं.

10वीं में कुछ नंबर से चूकगए थे
कृष्णा दंडोतिया के कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप 10 में आने से सिर्फ दो अंक दूर रह गए थे. तभी से उन्होंने ये लक्ष्य बना लिया था कि आगामी परीक्षाओं में टॉप 10 में जगह बना कर ही दम लेंगे और उसे लक्ष्य बनाकर लगातार पढ़ाई की. इसके बाद अब कृष्णा का गोल नीट क्वालीफाई करना है.

प्रदेश में लड़कियों का रहा दबदवा
हायर सेकेंडरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 68.881 फीसदी रहा है. वहीं, 28.70 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट्स पास हुए. एमपी बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा है.वहीं विज्ञान-गणित समूह और वाणिज्य समूह में भी लड़कियां पीछे नहीं हैं.

किस संकाय में कौन रहा टॉपर

  • कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
  • विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर.
  • वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर.
  • कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे.
  • ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉप किया.
  • जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं.

मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें मुरैना के छात्र कृष्णा डंडोतिया ने जीव विज्ञान समूह से 500 अंको में से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 7वां स्थान पाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्ण डंडोतिया ने बताया कि वो डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं, क्योंकि भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में अभी आम आदमी को इलाज लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

परिजनों को मिला साथ

कृष्णा दंडोतिया ने नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है, जिसमें 3 घंटे एकेडमिक और कुछ समय नीट की तैयारी को भी दिया है. कृष्णा का मानना है कि सुबह के समय की गई पढ़ाई के बाद बार-बार रिवीजन करने की आवश्यकता नहीं होती. कृष्णा का पारिवारिक बैकग्राउंड शिक्षा से जुड़ा हुआ है. उसकी दादा शिक्षक थे, वहीं पिताजी जेके टायर इंडस्ट्री में ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं, चाचा दिलीप दंडोतिया शासकीय चिकित्सक हैं. कृष्णा दंडोतिया के काउंसलर के रूप में चाचा दिलीप दंडोतिया ने उनका समय-समय पर मार्गदर्शन किया हैं.

10वीं में कुछ नंबर से चूकगए थे
कृष्णा दंडोतिया के कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप 10 में आने से सिर्फ दो अंक दूर रह गए थे. तभी से उन्होंने ये लक्ष्य बना लिया था कि आगामी परीक्षाओं में टॉप 10 में जगह बना कर ही दम लेंगे और उसे लक्ष्य बनाकर लगातार पढ़ाई की. इसके बाद अब कृष्णा का गोल नीट क्वालीफाई करना है.

प्रदेश में लड़कियों का रहा दबदवा
हायर सेकेंडरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 68.881 फीसदी रहा है. वहीं, 28.70 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट्स पास हुए. एमपी बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा है.वहीं विज्ञान-गणित समूह और वाणिज्य समूह में भी लड़कियां पीछे नहीं हैं.

किस संकाय में कौन रहा टॉपर

  • कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
  • विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर.
  • वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर.
  • कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे.
  • ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉप किया.
  • जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.