मुरैना। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर बस स्टैंड स्थित सब्जी मण्डी के पास चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी से पूछ्ताछ करने के बाद उसके पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य बाइक चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बैरियर बस स्टैंड स्थित सब्जी मण्डी के पास चोरी की बाइक से एक आरोपी घूम रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर पिपरसा निवासी छोटू कुशवाह को मौके से पकड़ लिया. जब पुलिस ने उससे बाइक के कागजात मांगे, तो आनाकानी करने लगा. जिसके बाद पुलिस राजू को थाने ले गई, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने बाइक चुराने की बात स्वीकार की.
पुलिस ने उसके घर से 4 बाइक बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार ये चोर शहर के प्रमुख स्थान जैसे अस्पताल, कलेक्ट्रेट और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी किया करते थे. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछ्ताछ की जा जाएगी, जिससे अन्य बाइक चोरियों का खुलासा हो सके, साथ ही चोरी में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सके.