ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा न देना पड़े इसलिए नाबालिग चाचा ने ही किया था बच्चे को किडनैप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बदमाश को गिरफ्तार किया

12वीं के छात्र ने बोर्ड परीक्षा नहीं देने के लिए अपने भतीजे को किडनेप कर जंगल में छोड़ दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बच्चे को भी सही सलामत बरामद कर लिया है

Kidnapper turns out to be uncle of minor child
नाबालिग बच्चे के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:02 PM IST

मुरैना। जिले के पिपररुआ गांव के निवासी नेमीचंद कुशवाह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने टूड़ीला गांव गए हुए थे. शादी में नेमीचंद का चचेरा भाई भी आया हुआ था. रात को एक बजे के करीब नेमीचंद अपने तीन साल के बच्चे को सुलाकर बाहर आ गया, जब उसकी बीवी कमरे में पहुंची तो उसका तीन साल का मासूम गायब था. काफी ढूंढने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो 100 डायल को मामले की सूचना दी गई, साथ ही बच्चा जहां लेटा हुआ था वहां से पत्र मिला जिसमें अपहरण की बात लिखी हुई थी.

नाबालिग बच्चे के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी, वहीं मुरैना के साथ-साथ ग्वालियर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. इसी बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बच्चे के हाथ पैर बांधकर जंगल में डालना बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब मामले में जांच की तो पता चला की बच्चे को अगवा करने वाला कोई नहीं उसका चाचा था, आरोपी ने बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है और उसने अपहरण इसलिए किया ताकि वह आज होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाए. आरोपी ने सोचा कि यदि बच्चे का अपहरण हो जाएगा तो सब उसे ढूंढने में बिजी हो जाएंगे और उसे परीक्षा देने जाने के लिए कोई नहीं बोलेगा. छात्र बच्चे का किडनैप करने में तो कामयाब हो गया पर पुलिस की समझदारी से बच्चे को बचा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

मुरैना। जिले के पिपररुआ गांव के निवासी नेमीचंद कुशवाह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने टूड़ीला गांव गए हुए थे. शादी में नेमीचंद का चचेरा भाई भी आया हुआ था. रात को एक बजे के करीब नेमीचंद अपने तीन साल के बच्चे को सुलाकर बाहर आ गया, जब उसकी बीवी कमरे में पहुंची तो उसका तीन साल का मासूम गायब था. काफी ढूंढने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो 100 डायल को मामले की सूचना दी गई, साथ ही बच्चा जहां लेटा हुआ था वहां से पत्र मिला जिसमें अपहरण की बात लिखी हुई थी.

नाबालिग बच्चे के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी, वहीं मुरैना के साथ-साथ ग्वालियर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. इसी बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बच्चे के हाथ पैर बांधकर जंगल में डालना बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब मामले में जांच की तो पता चला की बच्चे को अगवा करने वाला कोई नहीं उसका चाचा था, आरोपी ने बताया कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है और उसने अपहरण इसलिए किया ताकि वह आज होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाए. आरोपी ने सोचा कि यदि बच्चे का अपहरण हो जाएगा तो सब उसे ढूंढने में बिजी हो जाएंगे और उसे परीक्षा देने जाने के लिए कोई नहीं बोलेगा. छात्र बच्चे का किडनैप करने में तो कामयाब हो गया पर पुलिस की समझदारी से बच्चे को बचा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.