मुरैना। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मुरैना दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग स्तर पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर की प्रक्रिया से दूर रहने की नसीहत दी है, साथ ही सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.
बैठक में सिंधिया ने प्रदेश में चल रहे ट्रांसफर उद्योग पर कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस समय ट्रांसफर का जो दौर चल रहा है, उससे दूर रहें और किसी भी कर्मचारी पर राजनीतिक दल के लिए काम करने का ठप्पा न लगाएं क्योंकि जिसकी सरकार होती है, कर्मचारी उसके लिए काम करता है ये सामान्य बात है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया से कार्यकर्ताओं ने पार्टी फोरम पर उनकी समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर रिश्वत लेकर काम करने की बात भी कही. नगर पंचायत छपारा के अध्यक्ष ने दो माह में तीन सीएमओ बदलने की बात सिंधिया के सामने रखी तो नगर पंचायत अध्यक्ष बाबूलाल त्रिपाठी ने ये भी कहा कि यहां कांग्रेस की बॉडी है, अगर यही हाल रहा तो आगामी समय में न कोई विकास कार्य होगा और न ही पार्टी चुनाव जीतेगी.
मुरैना में सिंधिया ने कांग्रेस की समस्त इकाइयों जिला, ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, बूथ, महिला, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, आईटी सेल, पार्षद और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों सहित निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
चर्चा के दौरान सिंधिया के सामने कार्यकर्ताओं-जनप्रतिनिधियों ने जिस तरह बेबाक होकर अपनी बात रखी, उससे ये साफ है कि सरकार और विधायक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं, इसके पीछे कहीं न कहीं अंचल में सिंधिया खेमे को कमजोर करने की कोशिश भी माना जा रहा है और ये बात खुद सिंधिया ने भी कार्यकर्ताओं को बिना नाम लिए इशारे-इशारे में समझाने की कोशिश करते हुए बैठक के माध्यम से संतुष्ट करने का प्रयास किया.