ETV Bharat / state

बैंक फ्रॉड मामला: CBI और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी, 35 करोड़ से अधिक जब्त

बैंक फ्रॉड मामले में यूको बैंक से फर्जी लोन मामले में दूसरे दिन भी CBI और आयकर टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी रही.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 12:39 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 7:31 AM IST

बैंक फ्रॉड मामले

मुरैना। यूको बैंक से फर्जी लोन मामले में दूसरे दिन भी CBI और आयकर टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी रही, शांती वेयर हाउस की मालकिन लीलावती अग्रवाल के घर, वेयर हाउस, वेयर हाउस के एबी रोड स्थित आफिस सहित एकेडमिक हाइट्स स्कूल पर दोनों टीमों ने कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है.

कार्रवाई में CBI को 12 से 15 करोड़ रुपए नगद मिलने का अनुमान है, इस रकम को CBI ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा राधिका पैलेस में जमा कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी में आयकर टीम को अभी तक 35 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें नगद रकम, जेवर और प्रोपर्टी के दस्तावेज शामिल हैं. CBI ने शांती वेयर हाउस की मालकिन के बेटे और व्यवसाई उमेन्द्र अग्रवाल को कल से अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बैंक फ्रॉड मामले

CBI को यूको बैंक फर्जी लोन मामले में वेयर हाउस के एक दर्जन मालिकों और 372 लोन खाता धारकों सहित लगभग 450 लोगों की तलाश है. इससे पहले CBI शुक्रवार को इन लोगों की सूची तैयार कर भोपाल न्यायालय से ऐसे लोगों के विरुद्ध वारंट जारी करा सकती है. ताकि उसे किसी भी परिस्थिति में जांच करने से कोई रोक न सके.

मुरैना। यूको बैंक से फर्जी लोन मामले में दूसरे दिन भी CBI और आयकर टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी रही, शांती वेयर हाउस की मालकिन लीलावती अग्रवाल के घर, वेयर हाउस, वेयर हाउस के एबी रोड स्थित आफिस सहित एकेडमिक हाइट्स स्कूल पर दोनों टीमों ने कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है.

कार्रवाई में CBI को 12 से 15 करोड़ रुपए नगद मिलने का अनुमान है, इस रकम को CBI ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा राधिका पैलेस में जमा कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी में आयकर टीम को अभी तक 35 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें नगद रकम, जेवर और प्रोपर्टी के दस्तावेज शामिल हैं. CBI ने शांती वेयर हाउस की मालकिन के बेटे और व्यवसाई उमेन्द्र अग्रवाल को कल से अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बैंक फ्रॉड मामले

CBI को यूको बैंक फर्जी लोन मामले में वेयर हाउस के एक दर्जन मालिकों और 372 लोन खाता धारकों सहित लगभग 450 लोगों की तलाश है. इससे पहले CBI शुक्रवार को इन लोगों की सूची तैयार कर भोपाल न्यायालय से ऐसे लोगों के विरुद्ध वारंट जारी करा सकती है. ताकि उसे किसी भी परिस्थिति में जांच करने से कोई रोक न सके.

Intro:यूको बैंक फर्जी लोन मामले में आज दूसरे दिन भी सीबीआई और आयकर टीमो की संयुक्त कार्रवाही जारी है , शांती वेयर हाउस की मालकिन श्रीमती लीलावती अग्रवाल पत्नी रामबाबू अग्रवाल के घर , वेयर हाउस , वेयर हाउस के एबी रोड स्थित आफिस सहित एकेडमिक हाइट्स स्कूल पर दोनो टीमो ने कार्रवाही की , जो अभी भी जारी है ।


Body:आज दिन भर की कार्रवाही में सीबीआई को 12 से 15 करोड़ रुपये नगद मिलने का अनुमान है , इस रकम को सीबीआई ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा राधिका पैलेस में जमा कराया है । सूत्रों ने3 मिली जानकारी में आयकर टीम को अभी तक 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है , जिसमे नगद रकम, जेवर , और प्रोपर्टी के दस्तावेज शामिल है । मिलीनगद रकम की गिनने आज फिर से दो मशीने गोपालपुरा स्थित लीलावती अग्रवाल के निवास पर लाई गई । सीबीआई ने शांती वेयर हाउस की मालकिन के बेटे और व्यवसाई उमेन्द्र अग्रवाल को कल से अपनी कस्टडी में ले लिया है , आह भी जिन स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है वहा सीबीआई उमेन्द्र अग्रवाल को टीम ने अपने साथ रखा है ,। बताया जा रहा है कि यहां से भारी मात्रा में संपत्ति और जल्द सामने आने की संभावना है ।


Conclusion:सीबीआई को यूको बैंक फर्जी लोन मामले में वेयर हाउस के एक दर्जन मालिको और 372 लोन खाता धारकों सहित लगभग 450 लोगो की तलाश करेगी , इससे पूर्व सीबीआई शुक्रवार को इन लोगो की सूची तैयार कर भोपाल न्यायालय से ऐसे लोगो के विरुद्ध वारंट जारी करा सकती है । ताकि उसे किसी भी परिश्थिति में जांच करने से कोई रोक न सके । सीबीआई ने जिन लगभग 450 लोगो में से 14 लोगो की मृत्यु हो चुकी है ।
Last Updated : Nov 7, 2019, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.