ETV Bharat / state

जौरा विधायक ने SP के खिलाफ सीएम और केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र - Jaura MLA Subedar Singh Rajaudha

जौरा विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र लिखा.

Jaura MLA Subedar Singh Rajaudha
जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा
author img

By

Published : May 1, 2021, 2:11 PM IST

मुरैना। जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत की. विधायक ने पत्र में लिखा है, कि कैलारस नगर में लूट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

Complaint letter against Superintendent of Police
पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र

विधायक ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

विधायक ने शिकायती पत्र में लिखा है कि 5 अप्रैल को अज्ञात आरोपियों ने सर्राफा व्यवसाई के पास से एक लाख पचास हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटे थे, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला. दूसरी घटना कैलारस थाना क्षेत्र के शेखपुर में 17 अप्रैल की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा. वहां सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशितों की भीड़ थी. इसकी जानकारी हमने एसपी मुरैना को दी और घटना स्थल पर आने के लिए कहा गया, तो एसपी ने आने से मना कर दिया. तीन घंटे बाद थाना प्रभारी कैलारस ओपी आर्य घटनास्थल पहुंचे तब तक भीड़ काफी आक्रोशित हो गई थी. उस दौरान काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया. एसपी का कार्य काफी असंतोषजनक रहा. मैंने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि आप व्यक्तिगत रूप से इन दोनों घटनाओं को अपने संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. लूट और हत्या के आरोपियों को पकड़वाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें.

जौरा विधायक द्वारा एसपी सुनील कुमार पांडे के खिलाफ शिकायती पत्र लिखने का बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि पत्र में जो दो घटनाओं का जिक्र किया गया है, वो दोनों घटनाओं में से एक घटना 25 दिन पुरानी और दूसरी घटना 14 दिन पुरानी है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था, जो भर्रा गांव के शराब माफिया के यहां अवैध शराब का जखीरा जा रहा था. शराब माफिया दुर्गेश सिंह जौरा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का रिश्ते में भतीजा बताया जा रहा है.

मुरैना। जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत की. विधायक ने पत्र में लिखा है, कि कैलारस नगर में लूट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

Complaint letter against Superintendent of Police
पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र

विधायक ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

विधायक ने शिकायती पत्र में लिखा है कि 5 अप्रैल को अज्ञात आरोपियों ने सर्राफा व्यवसाई के पास से एक लाख पचास हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटे थे, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला. दूसरी घटना कैलारस थाना क्षेत्र के शेखपुर में 17 अप्रैल की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा. वहां सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशितों की भीड़ थी. इसकी जानकारी हमने एसपी मुरैना को दी और घटना स्थल पर आने के लिए कहा गया, तो एसपी ने आने से मना कर दिया. तीन घंटे बाद थाना प्रभारी कैलारस ओपी आर्य घटनास्थल पहुंचे तब तक भीड़ काफी आक्रोशित हो गई थी. उस दौरान काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया. एसपी का कार्य काफी असंतोषजनक रहा. मैंने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि आप व्यक्तिगत रूप से इन दोनों घटनाओं को अपने संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. लूट और हत्या के आरोपियों को पकड़वाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें.

जौरा विधायक द्वारा एसपी सुनील कुमार पांडे के खिलाफ शिकायती पत्र लिखने का बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि पत्र में जो दो घटनाओं का जिक्र किया गया है, वो दोनों घटनाओं में से एक घटना 25 दिन पुरानी और दूसरी घटना 14 दिन पुरानी है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था, जो भर्रा गांव के शराब माफिया के यहां अवैध शराब का जखीरा जा रहा था. शराब माफिया दुर्गेश सिंह जौरा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का रिश्ते में भतीजा बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.