मुरैना। जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का आज अंतिम संस्कार किया गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह सहित ग्वालियर-चंबल के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस बीच सभी ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. बनवारी लाल के बड़े बेटे मुकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी.