ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना ब्लास्ट, पहली बार 193 लोग आए पॉजिटिव - CORONA BLAST IN MORENA

मुरैना में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.

Morena got the most patients till date
मुरैना मिले अब तक के सबसे ज्यादा मरीज
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:04 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. रविवार को 545 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमे से 193 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. यह एक दिन में जिले में मिले संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कुछ राहत देने वाली बात ये है कि 30 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 675 पर पहुंच गया है.

पहली बार इतने मरीज संक्रमित

रविवार को आई रिपोर्ट में 155 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिनमें से 10 मरीज दोबारा संक्रमित हुए हैं. इन मरीजों में से सबलगढ़ थाना प्रभारी, जिला कोर्ट के एक न्यायाधीश सहित ऐसे भी लोग शामिल हैं, जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. साथ ही जिले के घुराघान गांव की 63 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण के मौत हो गई. मुरैना में संक्रमित मरीजों कि कुल संख्या का आंकड़ा 4 हजार 136 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 432 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 675 पर पहुंच चुका है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. रविवार को 545 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमे से 193 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. यह एक दिन में जिले में मिले संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कुछ राहत देने वाली बात ये है कि 30 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 675 पर पहुंच गया है.

पहली बार इतने मरीज संक्रमित

रविवार को आई रिपोर्ट में 155 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिनमें से 10 मरीज दोबारा संक्रमित हुए हैं. इन मरीजों में से सबलगढ़ थाना प्रभारी, जिला कोर्ट के एक न्यायाधीश सहित ऐसे भी लोग शामिल हैं, जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. साथ ही जिले के घुराघान गांव की 63 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण के मौत हो गई. मुरैना में संक्रमित मरीजों कि कुल संख्या का आंकड़ा 4 हजार 136 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 432 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 675 पर पहुंच चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.