मुरैना। बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गजराज सिंह सिकरवार ने जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि बनवारी लाल शर्मा कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे.
गजराज सिंह सिकरवार ने बताया कि बनवारी लाल शर्मा ने ग्राम पंचायत की राजनीति से अपना सफर शुरू किया और जनपद पंचायत मार्केटिंग सोसायटी से लेकर तीन बार कांग्रेस के टिकट पर जौरा से चुनाव लड़े और 2018 में उन्हें जीत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि वे जनता की प्रति जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ता थे. कांग्रेस पार्टी में ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता की पूर्ति होना असंभव बात है. साथ ही बनवारी लाल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.