मुरैना। जिले में आयोजित होने वाले लीला मेले में बुधवार को घुड़दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले व आसपास की 9 घोड़ियों के सवारों ने भाग लिया. इस घुड़दौड़ को देखने के लिए आसपास के लोगों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
गांव में दाऊजी मंदिर पर साढ़े तीन दिन लगने वाले इस मेले का आयोजन किया जाता है. मान्यता के अनुसार साढ़े तीन दिनों तक भगवान द्वारिकाधीश यहां निवास करते हैं, इस दौरान मंदिर में रात को भजनों का आयोजन और दिन में अन्य खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वहीं इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं और साथ ही मंदिर में सर्व समाज की पंचायत भी आयोजित की जाती है. जिसमें सामाजिक फैसलों के साथ शादी, सगाई के कई मामलों का निपटारा किया जाता है.