मुरैना: महामंडलेश्वर योगी डॉक्टर हितेश्वर नाथ ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं में मुसलमानों के आने और उन्हें हिंदुओं का भाई बताने पर कड़ी आपत्ति जताया है. हितेश्वर नाथ ने कहा कि, "धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए कि वह सनातन की बात करें और हिंदू को ही कथा में आने की अनुमति दें मुसलमान कभी हिंदुओं के भाई नहीं थे और ना हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी कथा में मुसलमानों को शामिल कर वह सनातन धर्म की आड़ में राजनीति ना करें राजनीति अलग काम है और सनातन का काम अलग है इसलिए मुसलमानों को मित्र कहकर सनातन के लिए भविष्य में संकट पैदा ना करें."
धर्म और राजनीति को रखें अलग: हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा देकर राष्ट्रीय चेतना यात्रा लेकर निकले राष्ट्रीय संत योगी डॉक्टर हितेश्वर नाथ महाराज ने पूरे मध्यप्रदेश में हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर यात्रा शुरू की है जो 5 जून को रामलला मंदिर ओरछा से प्रारंभ होकर 5 जुलाई को संपूर्ण मध्यप्रदेश का भ्रमण करते हुए भोपाल पहुंचेगी. इस यात्रा के दौरान रविवार को मुरैना पड़ाव के समय राष्ट्रीय संत योगी डॉक्टर हितेश्वर नाथ ने वीडियो से चर्चा करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कही. उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में राजनेताओं को भी सावधान करते हुए धर्म और राजनीति को अलग अलग रहने देने की बात कही.
विवादित बयान: महामंडलेश्वर योगेश्वर नाथ ने अल्पसंख्यकों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "जब देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ तो मुसलमानों का अब भारत में रहना योजना पूर्ण तरीके से एक षड्यंत्र का हिस्सा है. कोरोना काल में जब पूरा देश संकट से जूझ रहा था तब मुसलमान जनसंख्या बढ़ाने में लगे थे उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में 1 दिन में हिंदुओं के सिर्फ 12 बच्चे जन्म लिए वही मुसलमानों के डेढ़ सैकड़ा से अधिक बच्चे एक दिन में पैदा हुए जो एक सोची-समझी योजनाबद्ध तरीके की षड्यंत्र का हिस्सा है. जो हिंदुस्तान को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए है ऐसे हालात में भारतीय राजनेताओं को और सनातन धर्म के आचार्यों को चाहिए कब है राजनीति करने वाले सिर्फ राजनीति करें और धर्म की बात करने वाले सिर्फ धर्म की वकालत करें मुसलमानों को और हिंदुओं एक बताकर इस देश के लिए और हिंदुत्व के लिए खतरा पैदा ना करें."
Also Read |
लव जिहाद पर टिप्पणी: योगी हितेश्वर आनंद महाराज ने कहा कि, "हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको संकल्पित होना पड़ेगा, लव जिहाद पर उन्होंने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा की जो लोग लव जिहाद जैसी हरकत करते हैं उन्हें फांसी दें वो भी सेमडे देना चाहिए अन्य देशों में भी ऐसे कृतियों की इसी तरह की सजाएं दी जाती हैं यह हमारे देश में भी हो जाए तो यह लग रहा जैसे गंदे काम बंद हो जाएं. उन्होंने कहा मुसलमान रहे हिंदुस्तान में भारत माता का सम्मान करें और हिंदुस्तानी बन कर रहे हमें कोई एतराज नहीं लेकिन वह हमारी लड़कियों को हमारे समाज को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की कोई हरकत करते हैं तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे."
हिंदू राष्ट्र का संकल्प: महामंडलेश्वर हितेस्वर नाथ महाराज जी अपनी एक चेतना यात्रा लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में होते हुए वृंदावन धाम पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के हम जैसे संत जब गली गली में निकलेंगे तो हिंदू राष्ट्र अवश्य बनेगा. आज भारत में हिंदुओं ने अपने संस्कार छोड़ दिए अलावा बाद ना तिलक लगाना यह हिंदुओं ने छोड़ दिया है यह उनको अपनाना चाहिए और जो मुसलमान लोग अपने नाम बदलकर के टीका लगाकर और कलावा बांधकर लड़कियों को फंसाते हैं ऐसे मुस्लिम या अन्य कोई भी हो उन्हें बक्शना नहीं चाहिए कड़ी से कड़ी सजा दीजिए. उन्होंने भगवान कृष्ण के आदर्शों का भी उदाहरण दिया धर्मो रक्षति रक्षिता धर्म के ऊपर कोई आघात करें तो शस्त्र उठाना चाहिए जिस जिस दिन हर हिंदू सनातनी होकर राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाएगा उस दिन हिंदू राष्ट्र बन जाएगा और कुरान में लिखा है उनसे कुरान खतरे में आ जाएगा। यह देश हिंदुओं का है योगी जी हिंदुत्व को बढ़ावा दे रहे हैं यह देश हिंदुओं का है हिन्दुओं का था और हिंदुओं का ही रहेगा.