मुरैना। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थ एक दर्जन से अधिक अतिथि प्राध्यापक एक साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं, अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अतिथि अध्यापकों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी उनकी परेशानी को अनसुना कर रहे हैं.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 अतिथि प्राध्यापक पदस्थ हैं, लेकिन मार्च 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक का मानदेय उन्हें नहीं मिला है. एक प्राध्यापक का एक साल का वेतन लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया है.
अतिथि अध्यापकों का कहना है कि एक साल तक मानदेय नहीं मिलने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. बच्चों के सामने खाने का भी संकट पैदा हो गया है. इसकी शिकायत जब अतिथि अध्यापकों ने एडीएम से की तो उन्होंने परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया.