ETV Bharat / state

चंबल में फिर सक्रिय हुए डकैत, गुड्डा गुर्जर ने ठेकेदार से मांगा तीन लाख का टेरर टैक्स

चंबल घाटी का नाम सुनते ही जेहन में डकैतों की तस्वीर उभरकर सामने आती है. जिनकी दहशत एक बार फिर यहां की फिजाओं में दिखने लगी है. गुड्डा गुर्जर डकैत की आमद से ग्रामीण परेशान हैं, जो हर वक्त डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 1:55 PM IST

gudda gurjar gang
गुड्डा गुर्जर गैंग

मुरैना। चंबल अंचल में फिर से डकैत दस्तक दे रहे हैं. 30 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर डकैत का गिरोह मुरैना और उसके आस-पास के जिलों में दहशत फैला रहा है. गुड्डा गुर्जर जबरन लोगों से वसूली और उनके साथ मारपीट जैसी घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रहा है. हाल ही में उसने एक ठेकेदार से तीन लाख रुपए के टेरर टैक्स की मांग की है.

चंबल में गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक

मुरैना के सुमावली क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी के ठेकेदार से गुड्डा डकैत ने तीन लाख रुपए की फिरोती मांगी है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि गुड्डा और उसके साथियों ने उनके साथ लूटपाट की और कंपनी के ट्रक और सड़क निर्माण का काम करने वाली मशीनों में भी तोड़- फोड़ की है.

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. देर रात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग में शामिल 10 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आकर 9 कर्मचारियों से मारपीट की और उनसे 15 हजार रुपए,10 मोबाइल, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान लूट ले गए. गिरोह के हमले से मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर गुड्डा गुर्जर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.

बढ़ता जा रहा है गुड्डा गैंग का आतंक
गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक चंबल में तेजी से बढ़ रहा है. यह गिरोह मुरैना के साथ शिवपुरी और श्योपुर जिले में लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गुड्डा गुर्जर पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि गुड्डा गुर्जर की तलाश तेजी से की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

मुरैना। चंबल अंचल में फिर से डकैत दस्तक दे रहे हैं. 30 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर डकैत का गिरोह मुरैना और उसके आस-पास के जिलों में दहशत फैला रहा है. गुड्डा गुर्जर जबरन लोगों से वसूली और उनके साथ मारपीट जैसी घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रहा है. हाल ही में उसने एक ठेकेदार से तीन लाख रुपए के टेरर टैक्स की मांग की है.

चंबल में गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक

मुरैना के सुमावली क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी के ठेकेदार से गुड्डा डकैत ने तीन लाख रुपए की फिरोती मांगी है. कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि गुड्डा और उसके साथियों ने उनके साथ लूटपाट की और कंपनी के ट्रक और सड़क निर्माण का काम करने वाली मशीनों में भी तोड़- फोड़ की है.

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. देर रात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग में शामिल 10 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आकर 9 कर्मचारियों से मारपीट की और उनसे 15 हजार रुपए,10 मोबाइल, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान लूट ले गए. गिरोह के हमले से मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर गुड्डा गुर्जर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.

बढ़ता जा रहा है गुड्डा गैंग का आतंक
गुड्डा गुर्जर गैंग का आतंक चंबल में तेजी से बढ़ रहा है. यह गिरोह मुरैना के साथ शिवपुरी और श्योपुर जिले में लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने गुड्डा गुर्जर पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि गुड्डा गुर्जर की तलाश तेजी से की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

Intro:एंकर - चंबल अंचल डकैतों से पूरी तरह से मुक्त हो चुका था। पर अब धीरे-धीरे फिर से एक बार कुछ नए बदमाश गैंग बनाकर चंबल इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से ही एक नाम है गुड्डा गुर्जर का। 30 हजार रुपए का इनामी डकैत गुड्डा अब तक शिवपुरी और श्योपुर इलाकों में वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ मुरैना जिले में भी अपनी वारदातों से दहशत बनाए हुए हैं।गुड्डा गुर्जर मुरैना के सुमावली थाना इलाके में सड़क निर्माण कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनसे लूटपाट की और हवाई फायरिंग की। साथ ही सड़क निर्माण में मिट्टी डालने वाले डंपरों के टायरों में गोली मारकर उनके कांच भी तोड़े हैं। वही गुड्डा व उसके साथियों ने एक दुकान में भी लूटपाट की है,गुड्डा ने ठेकेदार के लिए पत्र लिखकर 3 लाख का टेरर टैक्स भी मांगा है। पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर गुड्डा गुर्जर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।




Body:वीओ1 - टेकरी गांव से जौरा तक के लिए सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कर रही ग्वालियर की आरआर कंपनी के कर्मचारियों पिछले एक वर्ष से सुमावली क्षेत्र के अंबिकेश्वर मंदिर पर रह रहे थे। देर रात ईनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग में शामिल 10 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने आकर 9 कर्मचारियों से मारपीट की और उनसे 15 हजार रुपए,10 मोबाइल, कपड़े,बिस्तर सहित अन्य सामान लूट ले गए।वहीं एक दुकान से भी लूटपाट कर ले गए और फायरिंग कर उनको धमकी दी कि अगर यहां काम करना है तो 3 लाख देने होंगे। मजदूर और कर्मचारी दहशत में है अब वो काम करने से भी मना कर रहे हैं।

बाइट1 - ब्रजराज सिंह - कर्मचारी।
बाइट2 - राजेश कुशवाह - दुकानदार।

वीओ2 - डकैत गुड्डा गुर्जर व उसकी गैंग कर्मचारी,मजदूरों को बंधक बनाकर पहले जंगल में ले जाया गया। जहां पर उनके साथ मारपीट की गई और फिर हवाई फायर कर धमकाया गया। यही नहीं बदमाश मजदूर और कर्मचारियों से उनके कपड़े,मोबाइल और पर्स तक ले गए।

बाइट3 - धर्मवीर - मुनीम।




Conclusion:वीओ3 - सुमावली थाना पुलिस ने मजदूरों और कर्मचारियों की शिकायत पर डकैत गुड्डा सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी होने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।


बाइट4 - शशिभूषण रघुवंशी - एसडीओपी बानमौर।


वीओ4 - डकैत गुड्डा गुर्जर ने इलाके में दहशत फैलाकर लोगों से टेरर टैक्स वसूलना चाहता है। इस घटना से इलाके के लोगों के साथ-साथ वहां काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों में भी डर फैल गया है। अब देखना यही है कि पुलिस इस डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह को कब तक पकड़ती है
Last Updated : Jan 7, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.