ETV Bharat / state

मुरैना में दो ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज - जीएसटी की चोरी

मुरैना में दो तेल मिलों पर जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. नेशनल हाइवे स्थित बालाजी तेल मिल और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तरुण इंडस्ट्री ऑयल मिल पर यह कार्रवाई चल रही है.

GST team raided oil mill
ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:26 PM IST

मुरैना। शहर में दो तेल मिलों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. नेशनल हाइवे स्थित बालाजी तेल मिल और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तरुण इंडस्ट्री ऑयल मिल पर यह कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई का खुलासा हो पाएगा.

दो ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा

तेल मिलों के साथ-साथ मिल संचालक के घर पर भी अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार इन दोनों ही फर्मों के जरिए बड़ी मात्रा में जीएसटी की चोरी की जा रही थी.

GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में कागजात खंगालते अधिकारी
जिसके चलते आज ग्वालियर से आये दो दर्जन से अधिक जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी तरुण ऑयल मिल और बालाजी ऑयल मिल पर यह जीएसटी की छापामार कार्रवाई की जा रही है. जीएसटी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों ही फर्मों के द्वारा कितनी जीएसटी की चोरी की गई है या नहीं.
GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में तैनात पुलिस बल
GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में बैठी जीएसटी की टीम

मुरैना। शहर में दो तेल मिलों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. नेशनल हाइवे स्थित बालाजी तेल मिल और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तरुण इंडस्ट्री ऑयल मिल पर यह कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई का खुलासा हो पाएगा.

दो ऑयल मिल पर GST की टीम ने मारा छापा

तेल मिलों के साथ-साथ मिल संचालक के घर पर भी अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार इन दोनों ही फर्मों के जरिए बड़ी मात्रा में जीएसटी की चोरी की जा रही थी.

GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में कागजात खंगालते अधिकारी
जिसके चलते आज ग्वालियर से आये दो दर्जन से अधिक जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी तरुण ऑयल मिल और बालाजी ऑयल मिल पर यह जीएसटी की छापामार कार्रवाई की जा रही है. जीएसटी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों ही फर्मों के द्वारा कितनी जीएसटी की चोरी की गई है या नहीं.
GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में तैनात पुलिस बल
GST team raids two oil mill for GST evasion in Morena
मिल में बैठी जीएसटी की टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.