मुरैना। शहर में दो तेल मिलों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. नेशनल हाइवे स्थित बालाजी तेल मिल और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तरुण इंडस्ट्री ऑयल मिल पर यह कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई का खुलासा हो पाएगा.
तेल मिलों के साथ-साथ मिल संचालक के घर पर भी अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार इन दोनों ही फर्मों के जरिए बड़ी मात्रा में जीएसटी की चोरी की जा रही थी.