ETV Bharat / state

1300 किमी साइकिल चला पहुंचा मुरैना, मुंबई में 'शिवाजी' का करेगा अभिषेक - गोविंद

यूपी के भदोही जिले का रहने वाला गोविंद यादव 1300 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर रविवार को मुरैना पहुंचा. गोविंद 19 फरवरी को मुंबई पहुंचकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करेगा.

Govind Yadav
गोविंद यादव
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:32 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 3:23 PM IST

मुरैना। जिले के नेशनल हाइवे-3 पर रविवार को मुरैना बैरियर चौराहे से होते हुए ग्वालियर की तरफ एक युवक साइकिल से तिरंगा और भगवा झंडा लहराते हुए साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. यह युवक गोविंद यादव उत्तर प्रदेश के भदोही से निकला है और गंगाजल लेकर मुंबई जा रहा है. ये गंगाजल लेकर गोविंद मुम्बई पहुंचकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को चढ़ाएगा.

Govind arrived in Morena by cycling
साइकिल चलाकर मुरैना पहुंचा गोविंद

उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी गोविंद यादव ने बताया कि वह 26 जनवरी को भदोही से साइकिल यात्रा पर निकले हैं. सबसे पहले गोविंद बनारस गया और बनारस से गंगाजल लेकर दिल्ली होते हुए मुंबई की यात्रा पर निकल पड़ा. गोविंद यादव 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर मुंबई पहुंच जाएगा. इसके बाद बनारस से लाए गए गंगाजल से शिवाजी की प्रतिमा का अभिषेक करेगा. 26 जनवरी से अब तक गोविंद यादव साइकिल से करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और अभी 1200 किलोमीटर की यात्रा और करनी बाकी है.

Govind with tricolor and saffron flag
तिरंगा और भगवा झंडा के साथ गोविंद

यात्रा के दौरान गोविंद यादव शहर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों पर जाकर छात्र-छात्राओं और बच्चों को जल संरक्षण और हरियाली बचाने को लेकर जागरूक कर रहा है और लोगों को पर्यावरण का पाठ भी पड़ा रहा है. गोविंद यादव ने बताया कि 2019 में वो भदोही से मुंबई तक की 1750 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और इस बार की यात्रा उनकी हिंदू धर्म के सबसे बड़े रक्षक शिवाजी महाराज को गंगाजल से अभिषेक करने के लिए है.

मुरैना। जिले के नेशनल हाइवे-3 पर रविवार को मुरैना बैरियर चौराहे से होते हुए ग्वालियर की तरफ एक युवक साइकिल से तिरंगा और भगवा झंडा लहराते हुए साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. यह युवक गोविंद यादव उत्तर प्रदेश के भदोही से निकला है और गंगाजल लेकर मुंबई जा रहा है. ये गंगाजल लेकर गोविंद मुम्बई पहुंचकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को चढ़ाएगा.

Govind arrived in Morena by cycling
साइकिल चलाकर मुरैना पहुंचा गोविंद

उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी गोविंद यादव ने बताया कि वह 26 जनवरी को भदोही से साइकिल यात्रा पर निकले हैं. सबसे पहले गोविंद बनारस गया और बनारस से गंगाजल लेकर दिल्ली होते हुए मुंबई की यात्रा पर निकल पड़ा. गोविंद यादव 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर मुंबई पहुंच जाएगा. इसके बाद बनारस से लाए गए गंगाजल से शिवाजी की प्रतिमा का अभिषेक करेगा. 26 जनवरी से अब तक गोविंद यादव साइकिल से करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और अभी 1200 किलोमीटर की यात्रा और करनी बाकी है.

Govind with tricolor and saffron flag
तिरंगा और भगवा झंडा के साथ गोविंद

यात्रा के दौरान गोविंद यादव शहर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों पर जाकर छात्र-छात्राओं और बच्चों को जल संरक्षण और हरियाली बचाने को लेकर जागरूक कर रहा है और लोगों को पर्यावरण का पाठ भी पड़ा रहा है. गोविंद यादव ने बताया कि 2019 में वो भदोही से मुंबई तक की 1750 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और इस बार की यात्रा उनकी हिंदू धर्म के सबसे बड़े रक्षक शिवाजी महाराज को गंगाजल से अभिषेक करने के लिए है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.