ETV Bharat / state

'मैं मरना नहीं चाहता' पूर्व मंत्री के PSO ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO, 'मेरी मौत के जिम्मेदार साले की पत्नी और ससुर'

मानसिक तनाव से गुजर रहे एसएएफ जवान ने दो दिन पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जो आत्महत्या से ठीक पहले का है, जिसमें विश्वंभर राठौर ने अपने साले की पत्नी और साले के ससुर द्वारा 30 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने की बात कही है.

suicide news
सुसाइड न्यूज
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:15 PM IST

मुरैना। विश्वंभर राठौर (एसएएफ जवान) ने दो दिन पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. शुक्रवार को राठौर का शव उसके पैतृक गांव लालौर पहुंचा, जहां मृतक के मोबाइल में एक वीडियो (video) मिला है, जो आत्महत्या से ठीक पहले का है, जिसमें विश्वंभर राठौर ने अपने साले की पत्नी और साले के ससुर द्वारा 30 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने की बात कही है. वहीं, मृतक की पत्नी ने भी अपने सास-ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

र्व मंत्री के PSO ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO
सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली
गौरतलब है कि बड़ी लालौर गांव निवासी विश्वंभर राठौर छत्तीसगढ़ की माना बटालियन में पदस्थ थे. इसके अलावा जवान लंबे समय से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल का पर्सनल सुरक्षा अधिकारी भी रहे. विश्वंभर राठौर का शव गुरुवार की सुबह उनके सरकारी आवास में मिला था, उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) की थी.


दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था

राठौर पर खुदकुशी (Suicide) से एक दिन पहले ग्वालियर के मुरार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. ये मामला उनके साले की पत्नी ने ही दर्ज कराया. इसी एफआईआर के बाद विश्वंभर ने खुदकुशी का कदम उठाया था. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार साले रामशंकर राठौर की पत्नी शारदा के अलावा शारदा के पिता महेश राठौर को बताया है.

suicide note
सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में ये लिखा है
'मैं! विशंभर राठौर अपने पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मुझे मेरे साले की पत्नी शारदा राठौर एवं उसका बाप महेश राठौर दोनों मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. 30 लाख रुपए मांग रहे हैं. नहीं तो मुझपर केस कायम करने के धमकी दे रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों शारदा और उसका बाप महेश हैं. इसमें उनकी मदद रामशंकर राठौर कर रहा है, वह भी दोषी है. मेरे जाने के बाद इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

मानसिक तनाव झेल रहे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, पत्नी को सूचना मिली तो लगा ली फांसी

मेरे पैसे बेटी के खाते में डाले जाएं
नोट में आगे लिखा, 'मेरे बाद मेरे बेटे शुभ राठौर को मेरी जगह अनुकंपा नौकरी दी जाए और मेरा जो भी पैसा निकले, वह मेरी बेटी के खाते में डाला जाए. मेरी बीबी को कुछ भी नहीं देना, यह मेरी हाथ जोड़कर विनती है. मामा, मां, भाई, ध्रुव मुझे माफ कर देना, मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं. मेरे बच्चे मेरी मां के पास रहेंगे. विशेष निवेदन: मेरी बॉडी को मेरे किसी भी ससुराल वाले को हाथ मत लगाने देना. आपका, विशंभर राठौर.'

वीडियो में कही ये बात
मृतक विश्वंभर ने खुदकुशी से पहले 54 सेकंड का एक वीडियो भी रिकार्ड किया है, जिसमें वह रो-रोककर कह रहा है 'मेरे साले की पत्नी शारदा राठौर और उसका बाप महेश राठौर दोनों मुझे 30 लाख के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं. नहीं तो मेरे ऊपर केस लगाएंगे. मुझे मानसिक प्रताड़ना दे-देकर परेशान कर रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं. इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, यही मेरी विनती है. 'साहब मैं मरना नहीं चाहता।'

मुरैना। विश्वंभर राठौर (एसएएफ जवान) ने दो दिन पहले अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. शुक्रवार को राठौर का शव उसके पैतृक गांव लालौर पहुंचा, जहां मृतक के मोबाइल में एक वीडियो (video) मिला है, जो आत्महत्या से ठीक पहले का है, जिसमें विश्वंभर राठौर ने अपने साले की पत्नी और साले के ससुर द्वारा 30 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने की बात कही है. वहीं, मृतक की पत्नी ने भी अपने सास-ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

र्व मंत्री के PSO ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO
सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली
गौरतलब है कि बड़ी लालौर गांव निवासी विश्वंभर राठौर छत्तीसगढ़ की माना बटालियन में पदस्थ थे. इसके अलावा जवान लंबे समय से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल का पर्सनल सुरक्षा अधिकारी भी रहे. विश्वंभर राठौर का शव गुरुवार की सुबह उनके सरकारी आवास में मिला था, उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) की थी.


दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था

राठौर पर खुदकुशी (Suicide) से एक दिन पहले ग्वालियर के मुरार थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. ये मामला उनके साले की पत्नी ने ही दर्ज कराया. इसी एफआईआर के बाद विश्वंभर ने खुदकुशी का कदम उठाया था. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार साले रामशंकर राठौर की पत्नी शारदा के अलावा शारदा के पिता महेश राठौर को बताया है.

suicide note
सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में ये लिखा है
'मैं! विशंभर राठौर अपने पूरे होश-हवास में लिख रहा हूं कि मुझे मेरे साले की पत्नी शारदा राठौर एवं उसका बाप महेश राठौर दोनों मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. 30 लाख रुपए मांग रहे हैं. नहीं तो मुझपर केस कायम करने के धमकी दे रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों शारदा और उसका बाप महेश हैं. इसमें उनकी मदद रामशंकर राठौर कर रहा है, वह भी दोषी है. मेरे जाने के बाद इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

मानसिक तनाव झेल रहे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, पत्नी को सूचना मिली तो लगा ली फांसी

मेरे पैसे बेटी के खाते में डाले जाएं
नोट में आगे लिखा, 'मेरे बाद मेरे बेटे शुभ राठौर को मेरी जगह अनुकंपा नौकरी दी जाए और मेरा जो भी पैसा निकले, वह मेरी बेटी के खाते में डाला जाए. मेरी बीबी को कुछ भी नहीं देना, यह मेरी हाथ जोड़कर विनती है. मामा, मां, भाई, ध्रुव मुझे माफ कर देना, मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं. मेरे बच्चे मेरी मां के पास रहेंगे. विशेष निवेदन: मेरी बॉडी को मेरे किसी भी ससुराल वाले को हाथ मत लगाने देना. आपका, विशंभर राठौर.'

वीडियो में कही ये बात
मृतक विश्वंभर ने खुदकुशी से पहले 54 सेकंड का एक वीडियो भी रिकार्ड किया है, जिसमें वह रो-रोककर कह रहा है 'मेरे साले की पत्नी शारदा राठौर और उसका बाप महेश राठौर दोनों मुझे 30 लाख के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं. नहीं तो मेरे ऊपर केस लगाएंगे. मुझे मानसिक प्रताड़ना दे-देकर परेशान कर रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं. इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, यही मेरी विनती है. 'साहब मैं मरना नहीं चाहता।'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.