मुरैना। जिले में भाजपा ने किसान आक्रोश रैली का आयोजन कर कलेक्टर कार्यालय को घेराव किया. किसान आक्रोश रैली कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री माया सिंह ने किया. इस दौरान माया सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का कर्जा माफ करो, बाढ़ पीड़ित किसानों को राहत राशि वितरित करो और बिजली के बिल माफ करो. यदि नहीं कर सकते तो सरकार छोड़ दो, बार-बार खजाना खाली होने का रोना रोने से काम नहीं चलेगा.
पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि जब 2003 में दिग्विजय सिंह प्रदेश का बंटाधार कर सरकार छोड़ी थी उस समय भाजपा ने भी विषम परिस्थितियों में अपने अनुसार विकास किया था. जिससे धीरे-धीरे प्रदेश को अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा कर दिया था. इसी तरह कमलनाथ सरकार को वचन पत्र में किए हुए सभी वादों को पूरा करना होगा और अगर नहीं कर सकते तो अभी भी वक्त है वह सरकार छोड़ दें. माया सिंह ने राहुल गांधी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ बोलकर जनता को झांसे में लिया जिससे जनता कांग्रेस के भरोसे में आ गई. जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया. लेकिन आज किसान कांग्रेस के झांसे की वजह से डिफॉल्टर घोषित हो गए हैं. किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है.
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के बिलों की बढ़ोतरी की गई है. जिसे लेकर पूर्व मंत्री माया सिंह ने बिजली के पूरे बिल माफ करने की बात कही और बिजली बिलों की होली जलाई. पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लाई गई किसान समृद्धि योजना, किसान पेंशन योजना को पूरी तरह प्रदेश में लागू नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिले.