मुरैना। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह मुरैना पहुंचे. जहां एक बार फिर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि EVM मोदी वोट मशीन है, जहां दुनिया के विकसित देश अमेरिका और फ्रांस ईवीएम मशीनों से चुनाव कराने से तौबा कर चुके हैं. वहीं भारत में लगातार ईवीएम मशीनों के विरोध के बाद भी EVM मशीनों से ही चुनाव कराए जा रहे हैं. यही वजह है कि लगातार बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है.
- 'सुरसा' से 'सिंधिया' की तुलना
गोविंद सिंह ने बीजेपी में सिंधिया के कद बढ़ाने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा है, बीजेपी सिंधिया का सुरसा की तरह कद बढ़ाए. बता दें कि सुरसा का केरेक्टर रामायण में राक्षसी का था, इस तरह के बयान से गोविंद सिंह ने एक बार फिर से सिंधिया पर हमला किया है.
- 'हिटलर शाही और डाकू मलखान की तर्ज पर सरकार चला रही बीजेपी'
गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार को हिटलर शाही और डाकू मलखान की तर्ज पर सरकार चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों के खिलाफ तानाशाही तरीके से मामले दर्ज कर उन पर कार्रवाई कर रही हैं. चाहे वो हाल ही में कांग्रेस नेता अशोक सिंह के भाई के गार्डन को तोड़े जाने का मामला हो, या फिर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ की गई कार्रवाई हो.
गोविंद सिंह ने पी चिदंबरम का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में इसी तरह से बीजेपी अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे नेता जो भी फैसला लेंगे, उसका हम पालन करेंगे.