ETV Bharat / state

सिंधिया के झंडे वाले बयान पर बृजेंद्र सिंह राठौर का तंज, बीजेपी बताए वो किस झंडे पर चुनाव लड़ रहे - Jyotiraditya Scindias

बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के झंडा मजबूत करने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी झंडा मजबूत करने की बात कहती है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भाषण में सिंधिया परिवार का झंडा मजबूत करने की बात करते हैं. ऐसे में बीजेपी की स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है.

former minister Brijendra Singh Rathore targeted scindia
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निशाने पर सिंधिया
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:23 AM IST

मुरैना। बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सभा के दौरान सिंधिया परिवार का झंडा बुलंद करने की बात कही. जिस पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने निशाना साधा. पूर्व मंत्री का कहना है कि अभी तक बीजेपी कहा करती थी बीजेपी के सिद्धांत पर चलो और बीजेपी के झंडे को मजबूत करो. लेकिन अब बीजेपी की बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है. उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ज्यादातर भाषण में सिंधिया परिवार का झंडा मजबूत करने की बात करते हैं. आखिर ये बीजेपी को सोचना है कि वो किस झंडे पर उपचुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निशाने पर सिंधिया

बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक सिंधिया के झंडे का सवाल है ये बड़ी हास्यस्पद स्थिति है. ये तो बीजेपी को तय करना है कि बीजेपी सिंधिया उनके झंडे के ऊपर लड़ रहे हैं या सिंधिया के झंडे पर बीजेपी चुनाव लड़ रही हैं. झंडा तो राष्ट्रीय पार्टी का है. इसे लेकर बीजेपी को सोचना पड़ेगा. बीजेपी वो पार्टी है जिसने दूसरे विचारधारा वाले नेता को अपना नेता मान लिया है. अब आपकी विचारधारा कहां गई. इससे बीजेपी का झगड़ा सड़कों के ऊपर दिखाई दे रहा है.

एक तरफ सिंधिया के समर्थक, दूसरी तरफ बीजेपी

बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी दो हिस्सों में चुनाव लड़ रही है. एक हिस्सा वो जिसमें बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ता है और दूसरा हिस्सा वो जिसमें सिंधिया के समर्थक है. हालांकि कांग्रेस ये आरोप शुरू से लगा रही हैं और बीजेपी नेता और सिंधिया कैमरे पर इस आरोप को नकारते हुए नजर आते हैं. लेकिन मंच से दिए जा रहे सिंधिया के भाषण कांग्रेस के आरोपों पर मोहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया की अधिकांश चुनावी सभा में कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सिंधिया परिवार के झंडे को मजबूत करने की बात कहते हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर लगातार कहते आ रहे हैं कि बीजेपी में शिवराज सिंह और सिंधिया एक म्यान में दो तलवारें जैसे हो गए है.

मुरैना। बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सभा के दौरान सिंधिया परिवार का झंडा बुलंद करने की बात कही. जिस पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने निशाना साधा. पूर्व मंत्री का कहना है कि अभी तक बीजेपी कहा करती थी बीजेपी के सिद्धांत पर चलो और बीजेपी के झंडे को मजबूत करो. लेकिन अब बीजेपी की बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है. उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ज्यादातर भाषण में सिंधिया परिवार का झंडा मजबूत करने की बात करते हैं. आखिर ये बीजेपी को सोचना है कि वो किस झंडे पर उपचुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निशाने पर सिंधिया

बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक सिंधिया के झंडे का सवाल है ये बड़ी हास्यस्पद स्थिति है. ये तो बीजेपी को तय करना है कि बीजेपी सिंधिया उनके झंडे के ऊपर लड़ रहे हैं या सिंधिया के झंडे पर बीजेपी चुनाव लड़ रही हैं. झंडा तो राष्ट्रीय पार्टी का है. इसे लेकर बीजेपी को सोचना पड़ेगा. बीजेपी वो पार्टी है जिसने दूसरे विचारधारा वाले नेता को अपना नेता मान लिया है. अब आपकी विचारधारा कहां गई. इससे बीजेपी का झगड़ा सड़कों के ऊपर दिखाई दे रहा है.

एक तरफ सिंधिया के समर्थक, दूसरी तरफ बीजेपी

बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी दो हिस्सों में चुनाव लड़ रही है. एक हिस्सा वो जिसमें बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ता है और दूसरा हिस्सा वो जिसमें सिंधिया के समर्थक है. हालांकि कांग्रेस ये आरोप शुरू से लगा रही हैं और बीजेपी नेता और सिंधिया कैमरे पर इस आरोप को नकारते हुए नजर आते हैं. लेकिन मंच से दिए जा रहे सिंधिया के भाषण कांग्रेस के आरोपों पर मोहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया की अधिकांश चुनावी सभा में कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सिंधिया परिवार के झंडे को मजबूत करने की बात कहते हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर लगातार कहते आ रहे हैं कि बीजेपी में शिवराज सिंह और सिंधिया एक म्यान में दो तलवारें जैसे हो गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.