ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो डेयरियों पर कार्रवाई में पकड़ा नकली दूध - Synthetic milk

मुरैना खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए पहाड़गढ़ और दिमनी थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई के बाद डेयरी से 60 लीटर नकली दूध पकड़ है. वहीं इसके बाद डेयरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Morena
मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:00 PM IST

मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहाड़गढ़ और दिमनी थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई की. जहां पहाड़गढ़ के खोरीपुरा गांव में टीम ने नकली दूध बनाते हुए पकड़ा है.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

60 लीटर नकली दूध जब्त

कार्रवाई के दौरान 60 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा है और रिफाइंड ऑयल, मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, आरएम केमिकल सहित अन्य केमिकल जब्त किए गए. वहीं दूसरी तरफ दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान पूर्व सरपंच के यहां से मिलावटी दूध पकड़ा गया, जहां टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पहाड़गढ़ थाने में दूध डेयरी संचालक के खिलाफ FIR कराई है.

खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम पहाड़गढ़ क्षेत्र के धूरकूड़ा के खोरीपुरा गांव में जगदीश धाकड़ की दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम को एक ड्रम में सिंथेटिक दूध बनाने के लिए 50 लीटर घोल और दूसरे ड्रम में 60 लीटर मिलावटी दूध मिला है. जब टीम ने दूध डेयरी संचालक से पूछताछ की केमिकल का घोल कैसे बनाया जाता है, तो जगदीश ने बताया कि मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड ऑयल,लिक्विड डिजरजेंट, आरएम केमिकल को मिक्स करके घोल तैयार किया जाता है. जिसे सपरेटा दूध में मिलाने से असली दूध बनकर तैयार हो जाता है. जिस पर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहाड़गढ़ थाने में दूध डेयरी संचालक जगदीश धाकड़ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में पूर्व सरपंच रामअवतार कुशवाह की दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए, वहां से माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर का एक कट्टा जब्त किया है. डेयरी से टीम ने क्रीम के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं.

मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहाड़गढ़ और दिमनी थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई की. जहां पहाड़गढ़ के खोरीपुरा गांव में टीम ने नकली दूध बनाते हुए पकड़ा है.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

60 लीटर नकली दूध जब्त

कार्रवाई के दौरान 60 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा है और रिफाइंड ऑयल, मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, आरएम केमिकल सहित अन्य केमिकल जब्त किए गए. वहीं दूसरी तरफ दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान पूर्व सरपंच के यहां से मिलावटी दूध पकड़ा गया, जहां टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पहाड़गढ़ थाने में दूध डेयरी संचालक के खिलाफ FIR कराई है.

खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम पहाड़गढ़ क्षेत्र के धूरकूड़ा के खोरीपुरा गांव में जगदीश धाकड़ की दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम को एक ड्रम में सिंथेटिक दूध बनाने के लिए 50 लीटर घोल और दूसरे ड्रम में 60 लीटर मिलावटी दूध मिला है. जब टीम ने दूध डेयरी संचालक से पूछताछ की केमिकल का घोल कैसे बनाया जाता है, तो जगदीश ने बताया कि मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड ऑयल,लिक्विड डिजरजेंट, आरएम केमिकल को मिक्स करके घोल तैयार किया जाता है. जिसे सपरेटा दूध में मिलाने से असली दूध बनकर तैयार हो जाता है. जिस पर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहाड़गढ़ थाने में दूध डेयरी संचालक जगदीश धाकड़ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में पूर्व सरपंच रामअवतार कुशवाह की दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए, वहां से माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर का एक कट्टा जब्त किया है. डेयरी से टीम ने क्रीम के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.