ETV Bharat / state

मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की मुहिम, 3 सौ लीटर दूध सहित कई कैमिकल किए जब्त - खाद्य सुरक्षा विभाग

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह थाना क्षेत्र के साधुपुरा गांव के एक घर में नकली दूध बनाने का भांड़ाभोड़ किया है, जहां से 3 सौ लीटर दूध के साथ ही कई कैमिकल जब्त किए हैं.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
खाद्य विभाग की मुहिम
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:00 AM IST

मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश भर में जिला प्रशासन मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
दूध सहित कई कैमिकल जब्त

इसी क्रम में बुधवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह थाना क्षेत्र के साधुपुरा गांव के एक घर में नकली दूध बनाने का भांड़ाभोड़ किया है. टीम ने 20 किलो हाइड्रोजन परॉक्साइड, माल्टो डेक्सट्रिन का घोल सहित ग्लूकोज भी जब्त किया है.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
खाद्य विभाग की मुहिम

पिछले कई दिनों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की अम्बाह के साधु का पुरा गांव मे सिंथेटिक दूध बनाने का काम जोरो पर चल रहा है. जिस पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अम्बाह तहसील के बरेह गाम पंचायत के साधु का पुरा गांव में पहुंची और पंकज शर्मा के घर पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने पंकज शर्मा के घर में नकली दूध बनता हुआ पकड़ा.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की मुहिम

पंकज शर्मा कई सालों से सिंथेटिक दूध तैयार कर उसे अम्बाह की दूध डेयरियों से लेकर चिलर सेंटर पर खपा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर 3 सौ लीटर नकली दूध भी पकड़ा है, जो एक मिनी लोडिंग वाहन में रखी टंकियों में भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि इस मिनी लोडिंग वाहन से हर रोज 500 लीटर से ज्यादा सिंथेटिक दूध अंबाह भेजा जाता था.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
खाद्य विभाग की मुहिम

टीम ने पंकज शर्मा के घर से आधा बोरा ग्लूकोस, 20 किलो हाइड्रोजन पराक्साइड, मालटो डेक्सट्रिन का घोल सहित दूध में मिलने वाले कैमिकल पकड़े है. पंकज शर्मा सपरेटा के दूध में माल्टो डेक्सट्रिन का घोल, हाइड्रोजन पराआक्साइड, ग्लूकोस और कैमिकल मिलाकर दूध बनाने का काम किया करता था.

मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश भर में जिला प्रशासन मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
दूध सहित कई कैमिकल जब्त

इसी क्रम में बुधवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह थाना क्षेत्र के साधुपुरा गांव के एक घर में नकली दूध बनाने का भांड़ाभोड़ किया है. टीम ने 20 किलो हाइड्रोजन परॉक्साइड, माल्टो डेक्सट्रिन का घोल सहित ग्लूकोज भी जब्त किया है.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
खाद्य विभाग की मुहिम

पिछले कई दिनों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की अम्बाह के साधु का पुरा गांव मे सिंथेटिक दूध बनाने का काम जोरो पर चल रहा है. जिस पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अम्बाह तहसील के बरेह गाम पंचायत के साधु का पुरा गांव में पहुंची और पंकज शर्मा के घर पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने पंकज शर्मा के घर में नकली दूध बनता हुआ पकड़ा.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की मुहिम

पंकज शर्मा कई सालों से सिंथेटिक दूध तैयार कर उसे अम्बाह की दूध डेयरियों से लेकर चिलर सेंटर पर खपा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर 3 सौ लीटर नकली दूध भी पकड़ा है, जो एक मिनी लोडिंग वाहन में रखी टंकियों में भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि इस मिनी लोडिंग वाहन से हर रोज 500 लीटर से ज्यादा सिंथेटिक दूध अंबाह भेजा जाता था.

Food department seized 300 liters adulterated milk in Morena
खाद्य विभाग की मुहिम

टीम ने पंकज शर्मा के घर से आधा बोरा ग्लूकोस, 20 किलो हाइड्रोजन पराक्साइड, मालटो डेक्सट्रिन का घोल सहित दूध में मिलने वाले कैमिकल पकड़े है. पंकज शर्मा सपरेटा के दूध में माल्टो डेक्सट्रिन का घोल, हाइड्रोजन पराआक्साइड, ग्लूकोस और कैमिकल मिलाकर दूध बनाने का काम किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.