ETV Bharat / state

24000 लीटर 'सफेद जहर' से भरा टैंकर जब्त, बड़ी मात्रा में केमिकल बरामद - खाद्य सुरक्षा विभाग

मुरैना जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली दूध से भरा टैंकर, एक कट्टा, मालटो डेक्सट्रिन पॉउडर, 5 लीटर आरएम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट जब्त किया.

Food department action against adulterants
मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:01 AM IST

मुरैना। जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, फिर भी नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में नेशनल हाइवे-03 पर टोल प्लाजा के पास स्थित कोल्ड स्टोर के अंदर चल रहे चिलर सेंटर पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की, जहां केमिकल की मदद से नकली दूध बनाया जा रहा था. मौके पर टीम को 24 हजार लीटर नकली दूध से भरा हुआ टैंकर मिला. साथ ही एक कट्टा, मालटो डेक्सट्रिन पॉउडर, 5 लीटर आरएम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट को जब्त किया गया.

दरअसल, सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एक मिनी लोडिंग वाहन में नकली दूध बनाने वाले आरएम केमिकल के 4 ड्रम पकड़े हैं. केमिकल के साथ पकड़े गए दो आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्वालियर रोड पर चिलर प्लांट चलाने वाले हरेंद्र कंषाना के यहां ले जा रहे थे.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

एएसपी हंसराज सिंह ने सीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम गठित की. साथ में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई. टीम ने कोल्ड स्टोर पर रात के समय छापामार कार्रवाई की, जहां कार्रवाई के दौरान टीम को एक कट्टा, माल्टो डेक्सट्रिन पॉउडर, 5 लीटर आरएम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट सहित अन्य ऐसी सामग्री का जखीरा मिला, जिससे नकली दूध बनाया जाता था. मौके पर दूध से भरा हुआ एक टैंकर भी मिला, जिसमें 24 हजार लीटर नकली दूध भरा हुआ था. इसी के साथ पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को कुछ घी के टीन भी मिले, जिनके सैंपल लिए गए. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने केमिकल सहित मिलावटी दूध के 4 सैम्पल लिए.

मुरैना। जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, फिर भी नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में नेशनल हाइवे-03 पर टोल प्लाजा के पास स्थित कोल्ड स्टोर के अंदर चल रहे चिलर सेंटर पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की, जहां केमिकल की मदद से नकली दूध बनाया जा रहा था. मौके पर टीम को 24 हजार लीटर नकली दूध से भरा हुआ टैंकर मिला. साथ ही एक कट्टा, मालटो डेक्सट्रिन पॉउडर, 5 लीटर आरएम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट को जब्त किया गया.

दरअसल, सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एक मिनी लोडिंग वाहन में नकली दूध बनाने वाले आरएम केमिकल के 4 ड्रम पकड़े हैं. केमिकल के साथ पकड़े गए दो आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्वालियर रोड पर चिलर प्लांट चलाने वाले हरेंद्र कंषाना के यहां ले जा रहे थे.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

एएसपी हंसराज सिंह ने सीएसपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम गठित की. साथ में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई. टीम ने कोल्ड स्टोर पर रात के समय छापामार कार्रवाई की, जहां कार्रवाई के दौरान टीम को एक कट्टा, माल्टो डेक्सट्रिन पॉउडर, 5 लीटर आरएम केमिकल, लिक्विड डिटर्जेंट सहित अन्य ऐसी सामग्री का जखीरा मिला, जिससे नकली दूध बनाया जाता था. मौके पर दूध से भरा हुआ एक टैंकर भी मिला, जिसमें 24 हजार लीटर नकली दूध भरा हुआ था. इसी के साथ पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को कुछ घी के टीन भी मिले, जिनके सैंपल लिए गए. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने केमिकल सहित मिलावटी दूध के 4 सैम्पल लिए.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.