मुरैना। चंबल में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं. मुरैना के सराय छोला थाना इलाके के तिलौन्दा गांव में घर के सामने की खेत पर जबरन कब्जा करने को लेकर सरपंच पति ने गोलियां चलाई है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने अहतियातन भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है.
मुरैना के तिलौन्दा गांव निवासी रामनिवास व बद्री अपने परिवार के साथ खेत की सफाई करने पहुंचे थे. जहां खेत के सामने बने घर से आरोपी सरपंच पति रुस्तम सिंह गुर्जर ने उसे अपना खेत बताते हुए उनसे सफाई करने को मना कर दिया. इसी बात को लेकर रामनिवास, बद्री गुर्जर और सरपंच पति के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सरपंच पति रुस्तम सिंह घर से बंदूक लाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें 3 लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो गई और तीन गंभीर घायलों को इलाज के ग्वालियर रेफर किया गया है. मरने वालों में से दो सगे भाई हैं.
पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल व तिलौन्दा गांव में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. आरोपी सरपंच पति अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया है. पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.