मुरैना। शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 4 दिन पहले हुए पथराव, फायरिंग और घरों में हमले की घटना से आहत होकर पूर्व सैनिकों ने पुरानी कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम शिवलाल शाक्य को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने घरों को सरकारी अधिग्रहण में लेकर मध्यप्रदेश से पलायन की अनुमति मांगी है. (Firing in Morena) (Ex-servicemen protest at Morena collectorate)
क्या है मामला: मुरैना के सेवानिवृत्त सैनिकों ने मध्यप्रदेश सरकार से मुरैना से पलायन कर किसी अन्य प्रदेश में जाकर रहने की अनुमति मांगी है. पूर्व सैनिकों ने मीडिया से बात कर बताया कि 16 अप्रैल को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में महाराजपुरा के पास दंगाइयों ने पूर्व सैनिकों के घरों पर लाठी, डंडो, पत्थरों एवं बंदूकों से जान से मारने की नीयत से हमला किया था. इसके बाद दंगाइयों ने घरों में लूटपाट और तोड़ फोड़ भी की, जिससे घर पर उपस्थित महिलाओं और बच्चों की जान पर बन आई.
मुरैना में डांसरों के ठुमकों के बीच बरातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सैनिकों में भय का माहौल, परिवार असुरक्षित: इस घटना से ही सैनिकों में भय का माहौल बना हुआ है, सैनिकों का कहना है कॉलोनी में रहने वाले अन्य सैनिक भी अभी भी देश की सुरक्षा में तैनात है, और यहां उनके परिवार असुरक्षित हैं. घटना के बाद आज सैनिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पर ज्ञापन देकर अपने परिवारों को असुरक्षित बताया है. उनका कहना है कि सरकार हमारी संपत्ति को अधिग्रहण कर सैनिकों को मुरैना, मध्यप्रदेश से पलायन कर किसी अन्य राज्य में जाने की अनुमति दी जाए, और उनके परिवारों को मुरैना की सीमा से बाहर सुरक्षित छुड़वाया जाए. इससे सैनिक मध्यप्रदेश से बाहर किसी अन्य स्थान पर रहकर अपने परिवारों को सुरक्षित रखकर शांति से अपना जीवन यापन कर सकें.