मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा गांव में देर रात अचनाक खेतों में आग लग गई, जिसकी वजह से खेतों में रखी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. खतों में आग की लपटें उठती देख किसानों ने तुरंत डायल 100 पर जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब जलकर खाक हो चुका था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आग लगने का कारण नहीं मालूम हुआ है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बिजली शिकायतों की भरमार, दिन-रात मुस्तैदी से सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स
मुड़ियाखेड़ा निवासी किसान लक्ष्मीनारायण यादव के खेत में आग लगी थी. जहां रखी 10 बीघा गेहूं की फसल बीती रात आग की चपेट में आने से जल गई. फायर ब्रिगेड के घटना स्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे लगा. पुलिस को घटनास्थल से दो किरोसिन की केन मिली है, जिसे देखकर यही माना जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई है. चूंकि जिस जगह पर आग लगी थी वहां आसपास कोई विद्युत लाइन भी है, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सके इसलिए इसे सोचा-समझा घटना माना जा रहा है.
देर रात अचानक खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल हुई राख - fire on farm
मुरैना के मुड़िया खेड़ा गांव में एक खेत में सोमवार की रात अचानक आग लग गई, जिस वजह से वहां से रखी करीब 10 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा गांव में देर रात अचनाक खेतों में आग लग गई, जिसकी वजह से खेतों में रखी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. खतों में आग की लपटें उठती देख किसानों ने तुरंत डायल 100 पर जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब जलकर खाक हो चुका था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आग लगने का कारण नहीं मालूम हुआ है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बिजली शिकायतों की भरमार, दिन-रात मुस्तैदी से सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स
मुड़ियाखेड़ा निवासी किसान लक्ष्मीनारायण यादव के खेत में आग लगी थी. जहां रखी 10 बीघा गेहूं की फसल बीती रात आग की चपेट में आने से जल गई. फायर ब्रिगेड के घटना स्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे लगा. पुलिस को घटनास्थल से दो किरोसिन की केन मिली है, जिसे देखकर यही माना जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई है. चूंकि जिस जगह पर आग लगी थी वहां आसपास कोई विद्युत लाइन भी है, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सके इसलिए इसे सोचा-समझा घटना माना जा रहा है.