ETV Bharat / state

सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी आग, लाखों का सामान जला

मुरैना जिले की यादव कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर में लीकेज होने से अचानक आग लग गई. जिस पर आसपास के लोगों ने काबू पाया. वहीं आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है.

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:46 PM IST

Fire in house due to leakage in cylinder
सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी आग

मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आग पर काबू पाया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन गली सकरी होने की वजह से घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई.

Fire in house due to leakage in cylinder
सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी आग

जिले की यादव कॉलोनी निवासी रामअवतार यादव के घर में जगदीश वैद्य किराए से रहते हैं. बगल वाले कमरे में किराने की भी दुकान है. जगदीश जब बाजार से अपने कमरे में आया और स्विच ऑन किया तो सिलेंडर से लीकेज हो रही गैस के कारण आग लग गई. आग से कमरे में रखा सामान और बगल की दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. घर में लगी आग देखकर लोगों ने जलते सिलेंडर को सरिये के सहारे बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब चार लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंच गई थी.

मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आग पर काबू पाया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन गली सकरी होने की वजह से घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई.

Fire in house due to leakage in cylinder
सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी आग

जिले की यादव कॉलोनी निवासी रामअवतार यादव के घर में जगदीश वैद्य किराए से रहते हैं. बगल वाले कमरे में किराने की भी दुकान है. जगदीश जब बाजार से अपने कमरे में आया और स्विच ऑन किया तो सिलेंडर से लीकेज हो रही गैस के कारण आग लग गई. आग से कमरे में रखा सामान और बगल की दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. घर में लगी आग देखकर लोगों ने जलते सिलेंडर को सरिये के सहारे बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब चार लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.