मुरैना। जिले की सबलगढ़ तहसील में आग लगने से पांच घर जलकर खाक हो गए. साथ ही आग की चपेट में 15 बकरियां भी आ गई. जिस कारण दो बकरी जिंदा जल गईं. जबकि 13 बकरियों कों हालत खराब है. इसके अलावा घर गृहस्थी का सामान भी जल गया है. ग्रामीणों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं बुझी. सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब जाकर आग शांत हुई.
घटना ग्राम पंचायत किशोर गढ़ के कल्याणपुर गांव की है. जहां आग लगने से 5 केवट समाज के घर जलकर खाक हो गए. जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर गांव निवासी लाखन केवट की झोपड़ी मे अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि जरा सी देर में ही आगव ने विकराल रूप ले लिया. और आस पास के बंटी केवट, लक्ष्मण केवट, बनास केवट और कल्ला केवट के कच्चे घरों में आग लग गई.
आग लगने से घरों में रखे अनाज, कपड़े से लेकर अन्य गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया है. इसके साथ-साथ 15 बकरियां आग की चपेट में आ गईं. जिनमें से दो बकरी जिंदा जल गई और 13 बकरियों की हालत खराब है.
ग्रामीणों के मुताबिक ये आग चूल्हे और अलाव से उठी लौ के कारण आग लगी है. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. आग की सूचना जब फायर बिग्रेड को दी, उसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग अपना प्रकोप दिखा चुकी थी. उधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पटवारी और प्रशासन का कोई कर्मचारी आगजनी से हुए नुकसान का आकलन लेने नहीं आया है.