ETV Bharat / state

सीवर के गड्ढे में फंसी दमकल की गाड़ी, आग बुझाने समय पर स्कूल नहीं पहुंच सकी - etv bharat news

मुरैना में सीवर गड्ढे में दमकल गाड़ी फंस गई जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को निकाला जा सका.

सीवर के गड्ढे में फंसी दमकल
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:32 AM IST

मुरैना। जिले में अधिकारियों की बेरुखी का नतीजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है. बीती रात फूटी पुलिया में सीवर के गड्ढे में आग बुझाने जा रही दमकल गाड़ी फंस गई जिसे निकलने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया और गाड़ी समय पर आग बुझाने नहीं पहुंच सकी.

सीवर के गड्ढे में फंसी दमकल


जिले के गणेशपुरा में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था जहां आग लगने की सूचना पर फायरमैन दमकल गाड़ी लेकर निकली तो फूटी पुलिया के पास सीवर के लिए खोदी गई जगह पर सड़क धंसकने से फंस गई. जिस वजह से गाड़ी एक ओर झुक गई जिस वजह से पानी नाले में बहाया गया. नगर निगम के जेसीबी की बड़ी मशक्कत से दमकल को बाहर निकाला गया.


दमकल ड्राइवर का कहना है कि शहर में इस तरह की परेशानी का सामना आये दिन करना पड़ता है. सीवर की खुदाई के कारण ऐसे कई घटना स्थल होते है जहां पहुंच नहीं पाते, और जनता गुस्सा करती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर का काम खत्म करने के बाद ठेकेदार ने सड़क को सही नही किया है. ऊपर से मिट्टी और गिट्टी डाल दी जाती है जिस कारण वाहन फंस जाते है. शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

मुरैना। जिले में अधिकारियों की बेरुखी का नतीजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है. बीती रात फूटी पुलिया में सीवर के गड्ढे में आग बुझाने जा रही दमकल गाड़ी फंस गई जिसे निकलने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया और गाड़ी समय पर आग बुझाने नहीं पहुंच सकी.

सीवर के गड्ढे में फंसी दमकल


जिले के गणेशपुरा में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था जहां आग लगने की सूचना पर फायरमैन दमकल गाड़ी लेकर निकली तो फूटी पुलिया के पास सीवर के लिए खोदी गई जगह पर सड़क धंसकने से फंस गई. जिस वजह से गाड़ी एक ओर झुक गई जिस वजह से पानी नाले में बहाया गया. नगर निगम के जेसीबी की बड़ी मशक्कत से दमकल को बाहर निकाला गया.


दमकल ड्राइवर का कहना है कि शहर में इस तरह की परेशानी का सामना आये दिन करना पड़ता है. सीवर की खुदाई के कारण ऐसे कई घटना स्थल होते है जहां पहुंच नहीं पाते, और जनता गुस्सा करती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर का काम खत्म करने के बाद ठेकेदार ने सड़क को सही नही किया है. ऊपर से मिट्टी और गिट्टी डाल दी जाती है जिस कारण वाहन फंस जाते है. शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:एंकर - मुरैना शहर में डाली जा रही सीवर लाइन की वजह से अभी तक ना जाने कितने हादसे हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी सिर्फ चेतावनी देकर अपने काम की इतिश्री कर देते हैं। अधिकारियों की बेरुखी का नतीजा मुरैना शहर वासियों को उठाना पड़ रहा है। सीवर लाइन के गड्ढों में वाहन फंसने की कई घटनाएं हो चुकी है शुक्रवार की रात गणेशपुरा में फूटी पुलिया के पास एक दमकल गाड़ी बीच सड़क पर सीवर के गड्ढे में फंस गई जब वह गणेशपुरा में लगी आग को बुझाने जा रही थी। दमकल आग तो बुझाने पहुंच नहीं सकी। लेकिन उसे गड्ढे में से निकालने में 1 घंटे से अधिक का समय लग गया।


Body:वीओ - गणेशपुरा में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था। शुक्रवार की रात उसमें आग लग गई आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायरमैन दमकल को लेकर जब जेल के पीछे वाले मार्ग पर जा रहे था तबी फूटी पुलिया के पास सीवर के लिए खोदी गई जगह पर दमकल सड़क धंसकने से फंस गई। जिस वजह से दमकल एक और काफी झुक गई जब दमकल उस में से नही निकली तो उसका पानी नाले में बहाना पड़ा। नगर निगम की जेसीबी से बड़ी मशक्कत से दमकल को उसमें से बाहर निकाला जा सका। इस सारी कवायद में करीब 1 घंटे से अधिक का समय लग गया।दमकल ड्राईवर का कहना है कि मुरैना शहर में इस तरह की परेशानी आए दिन सामना करना पड़ता है।सीवर की खुदाई के कारण ऐसे कई घटना स्थल होते है जहां पहुंच नही पाते जनता हमको गाली देती है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है सीवर का काम खत्म करने के बाद ठेकेदार ने सड़क को सही नही किया गया।वैसे ही ऊपर से मिट्टी व गिट्टी डाल दी है जिससे आये दिन वाहन फंस रहे है। शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नही दे रहा है।


Conclusion:बाइट1 - रामजीवन उपाध्याय - ड्राइवर दमकल
बाइट2 - गोविंद गोले - पूर्व पार्षद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.