मुरैना। जिले में अधिकारियों की बेरुखी का नतीजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है. बीती रात फूटी पुलिया में सीवर के गड्ढे में आग बुझाने जा रही दमकल गाड़ी फंस गई जिसे निकलने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया और गाड़ी समय पर आग बुझाने नहीं पहुंच सकी.
जिले के गणेशपुरा में विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित सरकारी स्कूल के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था जहां आग लगने की सूचना पर फायरमैन दमकल गाड़ी लेकर निकली तो फूटी पुलिया के पास सीवर के लिए खोदी गई जगह पर सड़क धंसकने से फंस गई. जिस वजह से गाड़ी एक ओर झुक गई जिस वजह से पानी नाले में बहाया गया. नगर निगम के जेसीबी की बड़ी मशक्कत से दमकल को बाहर निकाला गया.
दमकल ड्राइवर का कहना है कि शहर में इस तरह की परेशानी का सामना आये दिन करना पड़ता है. सीवर की खुदाई के कारण ऐसे कई घटना स्थल होते है जहां पहुंच नहीं पाते, और जनता गुस्सा करती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर का काम खत्म करने के बाद ठेकेदार ने सड़क को सही नही किया है. ऊपर से मिट्टी और गिट्टी डाल दी जाती है जिस कारण वाहन फंस जाते है. शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.