मुरैना। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप और बयान-बाजी के बाद FIR का दौर शुरू हो गया है. नेताओं के अभद्र बयानों पर एक्शन तेले हुए चुनाव आयोग ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने सिंधिया की मौजूदगी में मंच से कमलनाथ पर हमला बोला था. जिसके बाद गिर्राज दंडोतिया पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
गिर्राज दंडोतिया ने कहा था कि कमलनाथ ने जो टिप्पणी इमरती देवी पर की थी, वो दिमनी या अम्बाह क्षेत्र में की होती, तो यहां उनका सिर काट लिया जाता और यहां से उनकी लाश जाती. इस बयान पर प्रदेश की सियासत फिर गरमा गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध करते हुए गिर्राज दंडोतिया पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही थी. साथ ही लागातार कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की गई थी.
निर्वाचन आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिमनी विधानसभा के प्रत्यशी गिर्राज दंडोतिया पर दिमनी थाना में आचार संहिता के उल्लघंन की धारा 188 और जान से मारने की धमकी देने पर के तहत मामला दर्ज किया गया है.
22 अक्टूबर को भाषण के दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री गिर्राज दंडोतिया का बचाव करते हुए, इस बयान को देने की बात से इनकार भी किया था. आज आयोग के निर्देश पर दिमनी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.