ETV Bharat / state

महिला दिवस: आर्थिक रूप से परेशान रही अफसाना बनीं मेहनत और इच्छा शक्ति की मिसाल - trouble

पिछले एक दशक से परेशान चल रही अफसाना आज अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति की मिसाल बनीं है. फूल- माला बनाकर बेचनेवाली अफसाना आज नगर निगम के सहयोग से मिली आर्थिक मदद से एक दुकान शुरू की. जिससे उसकी और उसके परिवार की जिन्दगी बदल गयी.

अफसाना और उसका परिवार
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 6:58 PM IST

मुरैना। शहर के दुर्गापुरी कॉलोनी में रहने वाली अफसाना पिछले 10 सालों से आर्थिक रूप से परेशान थीं, वहीं आज वो अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर 5 बेटी और 2 बेटों की पढ़ाई सहित दो बेटियों की शादी का बोझ उठाया है. आज पूरा परिवार खुशियों के साथ अपना जीवन बसर कर रहा है.

अफसाना और उसका परिवार

अफसाना और उसका परिवार
दरअसल, दुर्गापुरी की रहने वाली अफसाना एक दशक पहले आर्थिक रूप से परेशान रहती थीं. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में झगड़े भी हुआ करते थे. अफसाना दिन भर फूलों की माला बनाने का काम करती. इसी तरह अफसाना के पति भी टेलर की दुकान पर कपड़े सिलते थे सिलाई में जो मिलता उससे परिवार का खर्च पूरा नहीं होता था.

afsana and her family
अफसाना और उसका परिवार


बता दें कि अफसाना के सात बच्चे हैं, सभी की पढ़ाई का खर्च, उधार किराये के मकान में रहना और मंहगाई के समय में परिवार के खर्च भी पूरे नहीं होते. फिर समय बदला नगर निगम के सहयोग से मिली आर्थिक मदद से एक दुकान शुरू की जिससे अफसाना की जिंदगी में बदलाव हुआ और वह 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाने लगी.

अफसाना और उसका परिवार
आज अफसाना की दो बेटियों की शादी अच्छे परिवार में हो गई. वहीं बेटे-बेटियों की पढ़ाई पूरी होने जा रही है, दो बेटियां कॉलेज में पढ़ रही है और एक बेटी तथा दोनों बेटे 12वीं और आठवीं में पढ़ाई कर रहे हैं.

मुरैना। शहर के दुर्गापुरी कॉलोनी में रहने वाली अफसाना पिछले 10 सालों से आर्थिक रूप से परेशान थीं, वहीं आज वो अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर 5 बेटी और 2 बेटों की पढ़ाई सहित दो बेटियों की शादी का बोझ उठाया है. आज पूरा परिवार खुशियों के साथ अपना जीवन बसर कर रहा है.

अफसाना और उसका परिवार

अफसाना और उसका परिवार
दरअसल, दुर्गापुरी की रहने वाली अफसाना एक दशक पहले आर्थिक रूप से परेशान रहती थीं. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में झगड़े भी हुआ करते थे. अफसाना दिन भर फूलों की माला बनाने का काम करती. इसी तरह अफसाना के पति भी टेलर की दुकान पर कपड़े सिलते थे सिलाई में जो मिलता उससे परिवार का खर्च पूरा नहीं होता था.

afsana and her family
अफसाना और उसका परिवार


बता दें कि अफसाना के सात बच्चे हैं, सभी की पढ़ाई का खर्च, उधार किराये के मकान में रहना और मंहगाई के समय में परिवार के खर्च भी पूरे नहीं होते. फिर समय बदला नगर निगम के सहयोग से मिली आर्थिक मदद से एक दुकान शुरू की जिससे अफसाना की जिंदगी में बदलाव हुआ और वह 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाने लगी.

अफसाना और उसका परिवार
आज अफसाना की दो बेटियों की शादी अच्छे परिवार में हो गई. वहीं बेटे-बेटियों की पढ़ाई पूरी होने जा रही है, दो बेटियां कॉलेज में पढ़ रही है और एक बेटी तथा दोनों बेटे 12वीं और आठवीं में पढ़ाई कर रहे हैं.

Intro:ये कहानी है मुरैना शहर के दुर्गापुरी कालोनी में निवास करने वाली अफसाना की जिसने अपनी मेहनत और दृढ इच्छा शक्ती के बल पर 5 बेटी औऱ 2 बेटो की पढ़ाई सहित दो बेटियों की शादी का बोझ उठाया ।औऱ आज पूरा परिवार खुशियों के साथ अपना जीवन बसर कर रहा है ।



Body:शहर की दुर्गापुरी की रहने वाली अफसाना एक दसक पूर्व आर्थिक रूप से परेशान रहती थी , आर्थिक तंगी के कारण पति पत्नी में झगड़े भी हुआ करते थे , दिनों एक दूसरे को कोसते रहते थे । अफसान दिन भर फूलो की माला बनाने का काम करती तब जाकर 10 से 20 रूपये मिलते थे । क्योंकि 10 रुपये में 100 फूलो की माला बनानी पड़ती थी जिसमे पूरा दिन लगता था । इसी तरह अफसाना के पति भी टेलर की दुकान पर कपड़े सिलते थे सिलाई में जो मिलता उससे परिवार का खर्च पूरा नही होता था । अफसान के सात बच्चे है सभी की पढ़ाई का खर्च उधर किराये के मकान में रहना और महगाई के समय मे परिवार के खर्च भी पूरे नही होते । फिर समय बदला नगर निगम के सहयोग से मिली आर्थिम मदद से एक दुकान सुरु की जिससे अफसाना की जिंदगी में बदलाब हुआ , और वह 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाने लगी । परिणाम ये हुआ कि अफसाना ने धीरे धीरे सभी 5 बेटियों और दोनों बेटो की पढ़ाई सुचारू होगई । साथ ही अफसान ने एक छूटा से खुद का मकान भी बना लिया ।



Conclusion:आज अफसान की दो बेटियों की शादी अच्छे परिवार में हो गई, सुख के साथ रह रही है , वही बेटे बेटियों की पढ़ाई पूरी हो ने जा रही है , दो बेटियां कॉलेज में पढ़ रही है, और एक बेटी तथा छोटे दोनो बेटे 12 वी और आठवी में अध्ययन रत है

बाईट - अफसाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.