मुरैना। शहर के दुर्गापुरी कॉलोनी में रहने वाली अफसाना पिछले 10 सालों से आर्थिक रूप से परेशान थीं, वहीं आज वो अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर 5 बेटी और 2 बेटों की पढ़ाई सहित दो बेटियों की शादी का बोझ उठाया है. आज पूरा परिवार खुशियों के साथ अपना जीवन बसर कर रहा है.
अफसाना और उसका परिवार
दरअसल, दुर्गापुरी की रहने वाली अफसाना एक दशक पहले आर्थिक रूप से परेशान रहती थीं. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में झगड़े भी हुआ करते थे. अफसाना दिन भर फूलों की माला बनाने का काम करती. इसी तरह अफसाना के पति भी टेलर की दुकान पर कपड़े सिलते थे सिलाई में जो मिलता उससे परिवार का खर्च पूरा नहीं होता था.
बता दें कि अफसाना के सात बच्चे हैं, सभी की पढ़ाई का खर्च, उधार किराये के मकान में रहना और मंहगाई के समय में परिवार के खर्च भी पूरे नहीं होते. फिर समय बदला नगर निगम के सहयोग से मिली आर्थिक मदद से एक दुकान शुरू की जिससे अफसाना की जिंदगी में बदलाव हुआ और वह 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाने लगी.
अफसाना और उसका परिवार
आज अफसाना की दो बेटियों की शादी अच्छे परिवार में हो गई. वहीं बेटे-बेटियों की पढ़ाई पूरी होने जा रही है, दो बेटियां कॉलेज में पढ़ रही है और एक बेटी तथा दोनों बेटे 12वीं और आठवीं में पढ़ाई कर रहे हैं.