मुरैना। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में कैद हैं. लेकिन जिले के पोरसा शहर में आज भी मनचलों आतंक मचाए हुए हैं. पोरसा थाना क्षेत्र के धनेटा रोड इलाके में 16 वर्षीय आशा राठौर ने मनचलों की छेड़खानी से तंग होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइट नोट और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, चार मनचले मृतका आशा के घर के आस-पास दिन-रात चक्कर लगाते रहते थे. इस दौरान आशा से मिलने की कोशिश करते थे. उनकी हरकतों से परेशान परिजनों ने कई बार उन्हें समझाने का भी प्रयास किया और परिवार की बदनामी के कारण पुलिस को भी सूचना नहीं दी. जब किसी हद पर मनचले मानने को तैयार नहीं हुए, तो आशा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली.
परिजनों का आरोप है कि, उनकी बहन को चार मनचले बड़े तोमर, संतोष, सूरज, कपिल अग्रवाल आए दिन मेरे उनके घर के सामने आकर छेड़छाड़ कर नाबालिग लड़की को परेशान करते थे. जिससे तंग होकर नाबालिग ने खुदकुशी कर लिया.