मुरैना। चंबल में एक बार फिर समाज को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है. 10 माह पहले उसैत घाट के पास एक सिर कटी युवती की लाश मिली थी. इस अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए, पुलिस ने मृतका की हत्या के मामले में उसके पिता और चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
10 माह पहले महुआ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चंबल नदी में एक शव तैरता हुआ जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया था, साथ ही महुआ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है, मृतका अपनी मां के साथ अम्बाह कस्बे में रहती थी. जिसका अपने मकान में किराए से रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पिता को जानकारी मिलते ही मृतका की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. जब वो नहीं मानी तो उसके पिता और चाचा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को चंबल नदी में फेंक दिया था. चंबल नदी में जब पुलिस को युवती का शव तैरता हुआ मिला तब जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ.