ETV Bharat / state

प्रदूषण नहीं इस दिवाली मिठास घोलिए, आपके लिए तैयार हैं चॉकलेटी पटाखे - Cherubic Chocolates

मुरैना में ऐसे पटाखे तैयार किए जा रहे हैं जो लोगों को प्रदूषित वातावरण देने के बजाए उनके मुंह में मिठास देंगे. ये खास पहल शुरू की है शहर की महिला फरहान खान ने, जाने फरहान खान का पूरा प्लान...

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
फरहान खान
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 6:58 PM IST

मुरैना। जिले में ऐसे पटाखे तैयार किए गए हैं जो लोगों को प्रदूषित वातावरण देने के बजाय उनके मुंह में मिठास देंगे. ये खास पहल शुरू की है शहर की महिला फरहान खान ने. फरहान विभिन्न तरह के चॉकलेट फ्लेवर में पटाखे की आकृति वाले गिफ्ट आइटम तैयार किए हैं, जो देखने में तो पटाखे लगते हैं लेकिन वह वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण ना फैलाते हुए उपयोग करने वालों के मुंह में मिठास घोलने का काम कर रहे हैं.

प्रदूषण नहीं इस दिवाली मिठास घोलिए

मुरैना के मारकंडेश्वर बाजार स्थित डॉक्टर ओवेस वाली गली में रहने वाली फरहान खान वैल एजुकेटेड महिला हैं, लेकिन लॉकडाउन के समय में घर में खाली रहने के कारण और बच्चों की डिमांड पर कई तरह की स्पेशल डिश तैयार करते-करते उन्हें कुछ क्रिएटिव करने का मन किया और उन्होंने चॉकलेट स्कोर गिफ्ट आइटम का रूप देना शुरू कर दिया, जिसमें फ्लावर बुके से लेकर अन्य तरह के गिफ्ट पैक तैयार कर उन्हें आधुनिक आकृति दी, ताकि लोग शुभ अवसर पर उन्हें पसंद करने लगे.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
चॉकलेटी पटाखे
गिफ्ट आइटम्स के पैक को दिया पटाखों का रूप

फरहान खान दिवाली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के फ्लेवर वाली चॉकलेट को पटाखे का रूप देना शुरू कर दिया, जिसमें सुतली बम, रॉकेट बम, शार्ट मिर्च झालर और रंगीन अनार जैसे आकृति वाले अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट को न केवल आकृति दी बल्कि इनकी पैकिंग के लिए भी उसी तरह के स्पीकर और रैपर तैयार कराए. उन्होंने रैपर भी पटाखे प्रिंट कराए जिससे देखने में वह पटाखों का पैक नजर आए. इन पैकेट को फुटकर बिक्री के लिए भी रखा है. साथ ही एक कंबो पैक भी बनाया गया है जिसमें सभी तरह की आकृति वाले पटाखे रखे गए.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
चॉकलेट के आकार में पटाखे

कई प्लेवर किए तैयार

लोगों को भोजन के बाद पान खाने की भी आदत होती है तो यहां पान के फ्लेवर वाली चॉकलेट भी हैं. अलग-अलग फ्लेवर वाले चॉकलेट फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स के रूप में भी तैयार हैं. ताकि हर अवसर पर उपयोग किया जा सके.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
मुहं में मिठास देंगे ये पटाखे
ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए भी की गई है प्लानिंग

फरान खान ने विभिन्न नामचीन स्टोर पर इसे बिक्री के लिए रखा है, साथ ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए इससे सेलिब्रेट टैग बनवाकर शहर की बड़े-बड़े स्टोर्स पर रखे गए हैं. यही नहीं प्रचार-प्रसार के लिए भी और आम लोगों को इसकी जानकारी मिले और इसे दूसरे शहरों में भी लोग खरीद सकें इसके लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी चेरुबिक चॉकलेट्स नाम से तैयार की गई हैं.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
फरहान खान की पहल

चेरुबिक चॉकलेट्स को दिया जाएगा लघु उद्योग का रूप

फरहान खान का मानना है कि अभी दीवाली है तब इस चॉकलेट्स को पटाखे जैसा तैयार कर बाजार में उतारा जा रहा है. उसके बाद सेलिब्रेट पैक और बुके आदि के सेव में भी तैयार किया जाएगा ताकि लोग उसे गिफ्ट कर सकें.

कारोबार बढ़ाने के लिए जोड़ा जाएगा महिलाओं को

फरान खान का जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता है और डिमांड बाजार से मिलेगी तो वह न केवल अपने घर परिवार की महिला बल्कि मोहल्ले की भी महिलाओं को इस काम में जोड़ेंगी ताकि उन्हें भी रोजगार मिले. इसके लिए उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर शासन से लघु उद्योग रूप देने का प्लान किया है. इसके तहत वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय मदद भी जरूरत पड़ने पर लेंगी.

लोकल के लिए वोकल के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण कदम

फरान खान का यह काम मल्टीनेशनल कंपनियों को छोड़कर लोग स्थानीय उत्पादों को पसंद करें, फरान खान का मानना है कि प्रधानमंत्री के लोकल के लिए वोकल स्लोगन को वो चरितार्थ करेगी.

मुरैना। जिले में ऐसे पटाखे तैयार किए गए हैं जो लोगों को प्रदूषित वातावरण देने के बजाय उनके मुंह में मिठास देंगे. ये खास पहल शुरू की है शहर की महिला फरहान खान ने. फरहान विभिन्न तरह के चॉकलेट फ्लेवर में पटाखे की आकृति वाले गिफ्ट आइटम तैयार किए हैं, जो देखने में तो पटाखे लगते हैं लेकिन वह वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण ना फैलाते हुए उपयोग करने वालों के मुंह में मिठास घोलने का काम कर रहे हैं.

प्रदूषण नहीं इस दिवाली मिठास घोलिए

मुरैना के मारकंडेश्वर बाजार स्थित डॉक्टर ओवेस वाली गली में रहने वाली फरहान खान वैल एजुकेटेड महिला हैं, लेकिन लॉकडाउन के समय में घर में खाली रहने के कारण और बच्चों की डिमांड पर कई तरह की स्पेशल डिश तैयार करते-करते उन्हें कुछ क्रिएटिव करने का मन किया और उन्होंने चॉकलेट स्कोर गिफ्ट आइटम का रूप देना शुरू कर दिया, जिसमें फ्लावर बुके से लेकर अन्य तरह के गिफ्ट पैक तैयार कर उन्हें आधुनिक आकृति दी, ताकि लोग शुभ अवसर पर उन्हें पसंद करने लगे.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
चॉकलेटी पटाखे
गिफ्ट आइटम्स के पैक को दिया पटाखों का रूप

फरहान खान दिवाली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के फ्लेवर वाली चॉकलेट को पटाखे का रूप देना शुरू कर दिया, जिसमें सुतली बम, रॉकेट बम, शार्ट मिर्च झालर और रंगीन अनार जैसे आकृति वाले अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट को न केवल आकृति दी बल्कि इनकी पैकिंग के लिए भी उसी तरह के स्पीकर और रैपर तैयार कराए. उन्होंने रैपर भी पटाखे प्रिंट कराए जिससे देखने में वह पटाखों का पैक नजर आए. इन पैकेट को फुटकर बिक्री के लिए भी रखा है. साथ ही एक कंबो पैक भी बनाया गया है जिसमें सभी तरह की आकृति वाले पटाखे रखे गए.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
चॉकलेट के आकार में पटाखे

कई प्लेवर किए तैयार

लोगों को भोजन के बाद पान खाने की भी आदत होती है तो यहां पान के फ्लेवर वाली चॉकलेट भी हैं. अलग-अलग फ्लेवर वाले चॉकलेट फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स के रूप में भी तैयार हैं. ताकि हर अवसर पर उपयोग किया जा सके.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
मुहं में मिठास देंगे ये पटाखे
ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए भी की गई है प्लानिंग

फरान खान ने विभिन्न नामचीन स्टोर पर इसे बिक्री के लिए रखा है, साथ ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए इससे सेलिब्रेट टैग बनवाकर शहर की बड़े-बड़े स्टोर्स पर रखे गए हैं. यही नहीं प्रचार-प्रसार के लिए भी और आम लोगों को इसकी जानकारी मिले और इसे दूसरे शहरों में भी लोग खरीद सकें इसके लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी चेरुबिक चॉकलेट्स नाम से तैयार की गई हैं.

Farhana Khan of Morena made chocolate crackers for Diwali
फरहान खान की पहल

चेरुबिक चॉकलेट्स को दिया जाएगा लघु उद्योग का रूप

फरहान खान का मानना है कि अभी दीवाली है तब इस चॉकलेट्स को पटाखे जैसा तैयार कर बाजार में उतारा जा रहा है. उसके बाद सेलिब्रेट पैक और बुके आदि के सेव में भी तैयार किया जाएगा ताकि लोग उसे गिफ्ट कर सकें.

कारोबार बढ़ाने के लिए जोड़ा जाएगा महिलाओं को

फरान खान का जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता है और डिमांड बाजार से मिलेगी तो वह न केवल अपने घर परिवार की महिला बल्कि मोहल्ले की भी महिलाओं को इस काम में जोड़ेंगी ताकि उन्हें भी रोजगार मिले. इसके लिए उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर शासन से लघु उद्योग रूप देने का प्लान किया है. इसके तहत वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय मदद भी जरूरत पड़ने पर लेंगी.

लोकल के लिए वोकल के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण कदम

फरान खान का यह काम मल्टीनेशनल कंपनियों को छोड़कर लोग स्थानीय उत्पादों को पसंद करें, फरान खान का मानना है कि प्रधानमंत्री के लोकल के लिए वोकल स्लोगन को वो चरितार्थ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.