मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में बाइक से घर वापस आ रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में सभी गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान मां को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं बेटे और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीताराम की लावन गांव की रहने वाली मृतका रामबेटी सखवार अपने बेटे राजवीर और अपनी बहू ज्योति के साथ रिश्तेदार के घर वापस आ रही थी. तभी बरगद चौराहा पोरसा मैं सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
एस आई रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवा के परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.