ETV Bharat / state

शनि का प्रकोप बताकर फर्जी किन्नर ठग ले गया लाखों के गहने - फर्जी किन्नार

फर्जी किन्नार ने एक परिवार पर शनि का प्रकोप और घर में किसी की मौत हो जाने जैसी बातों का डर दिखाकर झांसे ले लिया. फिर प्रकोप का निदान करने के बहाने ऐसा स्वांग रचा कि लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर चंपत हो गया.

Cheating case
ठगी करने का मामला
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 12:20 PM IST

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला युवक किन्नर बनकर आया और लालौर गांव के बृज बल्लभ कुशवाहा के ऊपर शनि की ढैया का प्रकोप बताकर पूजा पाठ के नाम पर उसके घर से सोने के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गया. सोने चांदी जेवरों की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. ठगी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत स्टेशन रोड थाना पुलिस से की. जिस पर से पुलिस ने फर्जी किन्नर के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित बृज बल्लभ कुशवाह ने बताया की किन्नर के रूप में आने वाला युवक गांव में कई सालों से आ रहा था. इसी क्रम में किन्नर फिर आया था. उसी दौरान किन्नर ने मेरे ऊपर शनि की ढैया का प्रकोप बताया और कहा कि अगर जल्द से जल्द उपाय नहीं किया तो घर में किसी की मौत हो जाएगी. किन्नर की बात सुनकर बृज बल्लभ कुशवाह के घर वाले डर गए और किन्नर से उपाय पूछा. तो घर में पूजा करना बताया. जिसके बाद 7 दिन तक घर के बाहर तेल का दीपक जलाए रखना. हल्दी का तिलक सभी लोग लगाए रखना. इसी सुझाव के बाद किन्नर ने घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठाया और सभी धातुओं को अलग-अलग करवा दिया. उसके बाद सोने चांदी के जेवरों को एक कपड़े में बंधवाकर पूजा पाठ के नाम पर पूरे परिवार को उलझाया. इसी बीच किन्नर गहनों से बंधी पोटली को लेकर रफू चक्कर हो गया.

सालों तक बना रहा फर्जी किन्नर

जिस किन्नर ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वो किन्नर नहीं बल्कि बहरूपिया है. जो सालों से फर्जी किन्नर बनकर लोगों को ठग रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये फर्जी किन्नर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है. बहुत सालों से मुरैना जिले के खड़ियार गांव में रह रहा था. इसके बाद उसका परिवार मुरैना रेलवे स्टेशन के पास सुभाष नगर इलाके में रहने आया. पुलिस के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐसे ही दो ठगी के मामले ओर हुए है. पकड़ने पर ओर भी खुलासे हो सकते है.

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला युवक किन्नर बनकर आया और लालौर गांव के बृज बल्लभ कुशवाहा के ऊपर शनि की ढैया का प्रकोप बताकर पूजा पाठ के नाम पर उसके घर से सोने के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गया. सोने चांदी जेवरों की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. ठगी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत स्टेशन रोड थाना पुलिस से की. जिस पर से पुलिस ने फर्जी किन्नर के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित बृज बल्लभ कुशवाह ने बताया की किन्नर के रूप में आने वाला युवक गांव में कई सालों से आ रहा था. इसी क्रम में किन्नर फिर आया था. उसी दौरान किन्नर ने मेरे ऊपर शनि की ढैया का प्रकोप बताया और कहा कि अगर जल्द से जल्द उपाय नहीं किया तो घर में किसी की मौत हो जाएगी. किन्नर की बात सुनकर बृज बल्लभ कुशवाह के घर वाले डर गए और किन्नर से उपाय पूछा. तो घर में पूजा करना बताया. जिसके बाद 7 दिन तक घर के बाहर तेल का दीपक जलाए रखना. हल्दी का तिलक सभी लोग लगाए रखना. इसी सुझाव के बाद किन्नर ने घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठाया और सभी धातुओं को अलग-अलग करवा दिया. उसके बाद सोने चांदी के जेवरों को एक कपड़े में बंधवाकर पूजा पाठ के नाम पर पूरे परिवार को उलझाया. इसी बीच किन्नर गहनों से बंधी पोटली को लेकर रफू चक्कर हो गया.

सालों तक बना रहा फर्जी किन्नर

जिस किन्नर ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वो किन्नर नहीं बल्कि बहरूपिया है. जो सालों से फर्जी किन्नर बनकर लोगों को ठग रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये फर्जी किन्नर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है. बहुत सालों से मुरैना जिले के खड़ियार गांव में रह रहा था. इसके बाद उसका परिवार मुरैना रेलवे स्टेशन के पास सुभाष नगर इलाके में रहने आया. पुलिस के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐसे ही दो ठगी के मामले ओर हुए है. पकड़ने पर ओर भी खुलासे हो सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.