मुरैना। जिले के जौरा थाना में उस वक्त हंगामा मच गया. जब थाने के एक कंप्यूटर कक्ष के बाहर रखे पटाखों में अचानक से विस्फोट हो गया. इस घटना में एक आरक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कुछ देर तक तो लोगों को समझ में भी नहीं आया कि पटाखों में विस्फोट हुआ है. यह पटाखे अवैध रुप से रामनगर क्षेत्र से पकड़े गए थे. इन पटाखो को पुलिस ने थाने में रख दिया था. लेकिन इनमें अचानक से विस्फोट कैसे हो गया.
विस्फोट के कारण तीन लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है, जिनमें घायलों में आरक्षक जितेंद्र गुर्जर को अधिक चोट लगी है. बता दें कि विस्फोट थाने से कंप्यूटर कक्ष के बाहर लगे टिन सेड और अलमारी के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है.