ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने की फायरिंग, आरोपी फरार

शराब तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान सभी तस्कर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है.

English liquor recovered
मुरैना में शराब जब्त
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:32 AM IST

मुरैना। पुलिस और आबकारी विभाग शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के RTO बैरियर के पास राजस्थान से अवैध शराब लेकर आ रहे तस्करों ने आबकारी विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी. करीब आधे घंटे पीछा कर पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी कार को जब्त कर लिया, लेकिन दो तस्कर वहां से फरार हो गए.


10 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक नीले रंग की कार से राजस्थान से मुरैना की ओर अवैध शराब लाई जा रही है. इसी सूचना पर विभाग ने RTO बैरियर के पास चैकिंग प्वाइंट लगाया. कुछ देर बाद वहां से नीले कलर की बलेरो तेज रफ्तार में मुरैना की तरफ निकल गई. यह देख सहायक जिला आबकारी अधिकारी नंदकिशोर पारीक ने अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों ने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. टीम को कार RTO बैरियर के पास खड़ी मिली, लेकिन तब तक तस्कर वहां से फरार हो गए. कार में राजस्थान से लाई गई अंग्रेजी शराब की 10 पेटियां बरामद हुई.

नीमच: शराब बनाने की सामग्री जब्त

जांच में जुटे पुलिस

आबकारी विभाग के अनुसार, कार और शराब की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं, तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुरैना। पुलिस और आबकारी विभाग शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के RTO बैरियर के पास राजस्थान से अवैध शराब लेकर आ रहे तस्करों ने आबकारी विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी. करीब आधे घंटे पीछा कर पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी कार को जब्त कर लिया, लेकिन दो तस्कर वहां से फरार हो गए.


10 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक नीले रंग की कार से राजस्थान से मुरैना की ओर अवैध शराब लाई जा रही है. इसी सूचना पर विभाग ने RTO बैरियर के पास चैकिंग प्वाइंट लगाया. कुछ देर बाद वहां से नीले कलर की बलेरो तेज रफ्तार में मुरैना की तरफ निकल गई. यह देख सहायक जिला आबकारी अधिकारी नंदकिशोर पारीक ने अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद तस्करों ने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. टीम को कार RTO बैरियर के पास खड़ी मिली, लेकिन तब तक तस्कर वहां से फरार हो गए. कार में राजस्थान से लाई गई अंग्रेजी शराब की 10 पेटियां बरामद हुई.

नीमच: शराब बनाने की सामग्री जब्त

जांच में जुटे पुलिस

आबकारी विभाग के अनुसार, कार और शराब की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं, तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.