मुरैना। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के साथ कैलारस जनपद के चमरगांव ग्राम पंचायत में 33 KV सब-स्टेशन का लोकार्पण करने पहुंचे. साथ ही जौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आम जनता की राय जानी, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सीट को बरकरार रखा जा सके.
ऊर्जा मंत्री प्रियब्रत सिंह ने विद्युत मंडल में लंबित 5600 से अधिक पदों की भर्ती करने की बात कही, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जो वित्त विभाग को भेज दी गई है. जैसे ही वित्त विभाग से स्वीकृति मिल जाएगी, लंबित सभी प्रकरणों पर अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
साल 2000- 2016 तक विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौतों के 5600 से अधिक मामले हैं, जिन्हें सूचीबद्ध कर फाइल बनाकर सरकार को दे दिया गया है. वित्त विभाग और सरकार से जैसे ही स्वीकृति मिलती है आगामी कार्रवाई की जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान भी किया गया है.