ETV Bharat / state

सर्दी बढ़ते ही घरों में शुरू हुए अवैध हीटर, बिजली विभाग चला रहा जब्ती अभियान - Electricity Department morena

मुरैना में सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में 11 केवी लाइनों पर अचानक लोड बढ़ गया है. इसकी वजह से ट्रांसफार्मर भी लगातार फेल हो रहे हैं. जिसके चलते विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने जिले में अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे हीटर की जब्ती के लिए अभियान की शरुआत की है.

Electricity Department seized more than 25 heaters
विद्युत विभाग ने जब्त किए 25 से अधिक हीटर
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:02 PM IST

मुरैना जिले में सर्दी का कहर शुरू होते ही बिजली खपत का लोड बढ़ गया है. सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर चालू कर दिए हैं. जली खपत का लोड कम दर्शाने के लिए घरों में घुसकर अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे हीटर की जब्ती के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 6 टीमें तैयार की हैं. इस दल में महिला कर्मचारियों की भी टीम तैयार की है, ये टीम घरों में जाकर हीटर जब्त करेगी.

विद्युत विभाग ने जब्त किए 25 से अधिक हीटर


पहले दिन विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की कई बस्तियों में अवैध हीटर जब्ती अभियान चलाया. जिसमें 25 से अधिक हीटर जब्त किए गए. अभियान के दौरान विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर आगे फिर से घर में अवैध तरीके से हीटर इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो बिजली चोरी का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अभियान को शहर के अलावा अन्य तहसील स्तर पर भी चलाया जा रहा है.

मुरैना जिले में सर्दी का कहर शुरू होते ही बिजली खपत का लोड बढ़ गया है. सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर चालू कर दिए हैं. जली खपत का लोड कम दर्शाने के लिए घरों में घुसकर अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे हीटर की जब्ती के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 6 टीमें तैयार की हैं. इस दल में महिला कर्मचारियों की भी टीम तैयार की है, ये टीम घरों में जाकर हीटर जब्त करेगी.

विद्युत विभाग ने जब्त किए 25 से अधिक हीटर


पहले दिन विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की कई बस्तियों में अवैध हीटर जब्ती अभियान चलाया. जिसमें 25 से अधिक हीटर जब्त किए गए. अभियान के दौरान विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर आगे फिर से घर में अवैध तरीके से हीटर इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो बिजली चोरी का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अभियान को शहर के अलावा अन्य तहसील स्तर पर भी चलाया जा रहा है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में सर्दी का सीजन शुरू होते ही बिजली खपत का लोड बढ़ गया है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर चालू कर दिए हैं, बिजली खपत का लोड कम दर्शाने के लिए घरों में घुसकर हीटर लगे होने की जांच व हीटर जब्ती के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 6 टीमें तैयार की है। इन टीमों में महिला कर्मचारियों की भी टीम तैयार की है,जो ये टीम घरों में हीटर की मौजूदगी होने पर हीटर जब्त करेंगी। पहले दिन विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की कई बस्तियों में हीटर जब्ती अभियान चलाया। जिसमें 25 से अधिक हीटर जब्त किए अभियान के दौरान विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को चेतावनी भी दी है अगर आगे फिर से घर में हीटर पाया गया तो बिजली चोरी का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाएगी।


Body:वीओ1 - मुरैना में सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में 11 केवी लाइनों पर अचानक लोड बढ़ने पर हीटर के उपयोग की आशंका बढ़ गई। इसकी वजह से ट्रांसफार्मर भी लगातार फेल हो रहे हैं,विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने जिले में हीटर जब्ती अभियान की शरुआत की है। 9 महिलाएं व 12 पूर्व सैनिकों आर्मी मैन के साथ बिजली वितरण कंपनी ने 6 टीमें बनाई हैं। टीमों ने पहले दिन शहर की पलिया कॉलोनी, कैला देवी फ्लोर मिल के पास, अंबेडकर कॉलोनी, विक्रम नगर,राठौर कॉलोनी, सिंगल बस्ती व दत्तपुरा में घरों में सघन चैकिंग कर 25 से अधिक हीटर जब्त किए। ये अभियान शहर के अलावा अन्य तहसील स्तर पर भी चलाया जा रहा है।इस हीटर जब्ती अभियान के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने गृह स्वामियों को चेतावनी भी दी है कि अगर वे दोबारा से हीटर चलाते हुए पकड़े गए तो उनके विरुद्ध धारा 135 के तहत बिजली चोरी का केस पुलिस थाने में दर्ज कराए जाएंगे।


Conclusion:बाइट1 - शिशिर गुप्ता - महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.