मुरैना जिले में सर्दी का कहर शुरू होते ही बिजली खपत का लोड बढ़ गया है. सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों में हीटर चालू कर दिए हैं. जली खपत का लोड कम दर्शाने के लिए घरों में घुसकर अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे हीटर की जब्ती के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 6 टीमें तैयार की हैं. इस दल में महिला कर्मचारियों की भी टीम तैयार की है, ये टीम घरों में जाकर हीटर जब्त करेगी.
पहले दिन विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की कई बस्तियों में अवैध हीटर जब्ती अभियान चलाया. जिसमें 25 से अधिक हीटर जब्त किए गए. अभियान के दौरान विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर आगे फिर से घर में अवैध तरीके से हीटर इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो बिजली चोरी का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अभियान को शहर के अलावा अन्य तहसील स्तर पर भी चलाया जा रहा है.