मुरैना। जिले में पिछले दिनों में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से 8 तहसीलों में करीब एक सैकड़ा गांव प्रभावित हुए इन गांव में रबी सीजन की खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से 8 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि की मांग की है.
सर्वे के आधार पर जिले की लगभग 4800 हेक्टेयर भूमि ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है. बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की पूर्ति कर लें किसानों को मदद मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को राहत राशि वितरण हेतु की राशि की मांग की है.
कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि प्राथमिक तौर पर सर्वे कर लिया गया है जिसके लिए राशि की मांग की गई है और पत्र राज्य सरकार को भेज दिया गया है. साथी किस किसान का, किस क्षेत्र में, कितना नुकसान हुआ है इसका सर्वे कार्य अभी राजस्व विभाग का मैदानी अमला कर रहा है. उन्होंने बताया कि जब भी राशि प्राप्त होगी तत्काल किसानों को वितरित कर दी जाएगी.