मुरैना। जिले में जैन समाज के तीन बड़े तीर्थ स्थल हैं, जिनमें अतिशय क्षेत्र सिहोनिया, टिटौली दूमदार और ज्ञान तीर्थ एबी रोड, सभी तीर्थ स्थलों पर आज सिर्फ पुजारियों ने महाआरती की. जैन समाज ने प्रधानमंत्री की अपील पर और प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप लॉकडाउन का पूरा पालन किया.ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई में देश जीत सके.
जैन समाज के लोगों ने जैन मुनियों के निर्देशानुसार महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर गरीब लोगों को सेवा का संकल्प लिया. जिसके तहत आज मुरैना में ऐसे लोग जो लॉक डाउन की वजह से अपने घरों में फंसे हैं और उन्हें राशन या अन्य किसी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की जरूरत है. उनको घर-घर खाना पहुंचाने का काम कर रही है. मनोज जैन ने बताया कि भगवान महावीर का भी यही संदेश था कि दीन दुखियों की सेवा की जाए आज की परिस्थितियां भी यही हैं. गरीबों की मदद जितनी हो सके की जाए और यही पुण्य का काम है. इसलिए आज जैन समाज ने लोगों के घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री प्रदान की है.