मुरैना। अवैध रेत खनन का कारोबार चंबल में लगातार फल फूल रहा है. प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों पर भी कई बार मिलीभगत के आरोप लगे हैं. ऐसा ही एक और मामला मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां तिंदोखर गांव में रेत माफियाओं के हमले से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस की सांठ-गांठ से इलाके में अवैध रेत उत्खनन किया जाता है, जिसकी शिकायत करने पर वृद्ध की हत्या कर दी गई. वहीं वृद्ध की मौत के बाद जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, तो परिजन शव लेकर सीधा एसपी ऑफिस पहुंच गए. चिन्नौनी थाना प्रभारी सहित अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
यह है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, चिन्नौनी थाना क्षेत्र के तिंदोखर गांव में 4 जून को घर के बाहर बैठे बनवारी सिंह सिकरवार पर गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. सिर और शरीर में कई गंभीर चोट आने के कारण घायल बनवारी सिंह को ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां सोमवार को घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद विरोध में परिजन मृतक के शव को एसपी ऑफिस लाकर मुख्य दरवाजे पर रख दिया.
मृतक के परिजनों की मानें तो गांव के ही लोगों से उनका विवाद चला आ रहा था, गांव के ही कुछ लोग अवैध रेत खनन करते हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग से की थी. इसी से नाराज होकर आरोपियों ने वृद्ध पर हमला कर दिया. परिजन का यह भी आरोप है कि पुलिस भी रेत माफियाओं से मिली हुई है. जिसके बाद उन्होंने चिन्नौनी थाना प्रभारी को हटाने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़ित ने बताया कि जब वह शिकायत के लिए चिन्नौनी पुलिस थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद एएसआई भारत सिंह और आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव ने गाली-गलौच करते हुए थाने से जाने को कहा. जितेंद्र 4 घंटे से ज्यादा समय तक लहूलुहान पिता को लेकर थाने में खड़ा रहा. लेकिन उसकी FIR दर्ज नहीं की गई, उल्टा आरोपी बच्चू सिंह सिकरवार को फरियादी बनाकर पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही FIR दर्ज कर ली. इसके बाद जब पीड़ित परिवार का हंगामा बढ़ा, तो चिन्नौनी पुलिस ने मामला दर्ज किया. आरोपी विजय सिंह, रामवीर, बच्चू सिंह, रामअवतार, देवेंद्र, रामपाल, हरि सिंह, दुर्गेश और विष्णु सिकरवार पर बलवा और साधारण मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महिला SDO ने रेत का अवैध उत्खनन कर रही JCB को किया जब्त
इधर, एसपी ऑफिस का घेराव करने बाद मामले में एएसपी डॉ.राय सिंह नरवरिया ने जांच की बात कही है. उन्होंने साफ कहा है कि यदि इस मामले में शिकायत सही पाई जाती है, तो दोषियों सहित संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.