मुरैना। जिले की सबलगढ़ तहसील के खेरा खिरकारी गांव के पास नहर की पुलिया में मृत भैंस फंसने से 33 एल की नहर ओवरफ्लो हो गई. जिससे नहर की एक साइड टूट गई. इसके चलते 50 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल में पानी भर गया. इस घटना के बाद लाखों रुपए के फसल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. नहर फूटने के बाद लगभग 10 घंटे तक नहर से पानी खेतों में बहता रहा. इसके बाद जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने इस मृत भैंस को पुलिया के नीचे से निकाला.
- भैंस फंसने से फूटी नहर
मुरैना जिले के राम पहाड़ी से निकली मुख्यदाहिनी नहर से निकलने वाली 33 एल के अंतिम छोर से 7 एल में परिवर्तित हो जाती है. भैंस के पुलिया में फंसने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था. जिसकी वजह से नहर ओवरफ्लो होना शुरू हो गई. ऐसे में पानी की दवाब बढ़ने से इस नहर का एक हिस्सा टूट गया. जिससे पानी खेतों की ओर बढ़ना शुरू हो गया. ग्रामीणों ने जब इस टूटे हिस्से को देखा तो जल संसाधन विभाग को सूचना दी.
प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ी 5 सौ एकड़ कपास की फसल, सदमे में किसान
- 40-50 बीघा खेतों में भरा पानी
भैंस को बाहर निकालने के बाद नहर के पानी का दबाव कम हुआ. लेकिन जब तक नहर में पानी कम हो पाता तब तक लगभग 40-50 बीघा खेतों में पानी भर चुका था. जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. ज्यादा पानी होने से फसल गलने का खतरा बढ़ गया है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इससे पहले भी मुख्य नहर किशोर गढ़ के पास फूटी थी जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी.